उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर शारदा की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, किम्स होंगी शिफ्ट - लखनऊ का समाचार

लोहिया संस्थान की महिला रेजिडेंट डॉक्टर शारदा रविवार को हैदराबाद स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस (किम्स) में शिफ्ट होंगी. सुबह नौ बजे एयर एम्बुलेंस से हैदराबाद के लिए रवाना होंगी.

डॉक्टर शारदा किम्स होंगी शिफ्ट
डॉक्टर शारदा किम्स होंगी शिफ्ट

By

Published : Jul 10, 2021, 10:12 PM IST

लखनऊः लोहिया संस्थान की महिला रेजिडेंट डॉक्टर रविवार को हैदराबाद स्थित कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइसेस में शिफ्ट होंगी. संस्थान प्रशासन ने पुलिस विभाग को ग्रीन कॉरिडोर बनाने को कहा है. हालांकि संस्थान के डॉक्टरों का कहना है कि रविवार को यातायात का दबाव बेहद कम रहता है. साप्ताहिक कर्फ्यू भी होता है. इसलिए पुलिस के पायलेट वाहनों की मदद भी ली जा सकती है.

संस्थान के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर शारदा सुमन कोरोना की चपेट में आ गई थीं. उसके दोनों फेफड़े काम नहीं कर रहे हैं. वो आईसीयू में इक्मो मशीन पर जिंदगी के लिए संघर्ष कर रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टर शारदा के फेफड़ों का प्रत्यारोपण पर आने वाले डेढ़ करोड़ रुपये खर्च की मदद की है. धनराशि किम्स हॉस्पिटल में भेज दी गई है. शनिवार को किम्स की टीम लखनऊ के लिए रवाना हो गई है. इसकी जानकारी संस्थान प्रशासन को फोन से दी गई है. टीम में इक्मो विशेषज्ञ, एनस्थीसिया विशेषज्ञ, परफ्यूजनिस्ट और एक स्टॉफ नर्स हैं.

इसे भी पढ़ें- अन्नपूर्णा मठ के महंत रामेश्वर पुरी का निधन, पीएम और सीएम ने जताया दुख

संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर श्रीकेश सिंह किम्स हॉस्पिटल ने महिला की नई कोरोना जांच रिपोर्ट मांगी थी. डॉक्टर की जांच कराई गई. रिपोर्ट निगेटिव आई है. इलाज संबंधी सभी दस्तावेज तैयार हैं. सुबह टीम मरीज की सेहत का हाल लेगी. उसके बाद मरीज को शिफ्ट कराया जाएगा. टीम सुबह नौ बजे मरीज को एयर एम्बुलेंस से लेकर हैदराबाद रवाना होंगी.

इसे भी पढ़ें- देश का सबसे ज्यादा मेडिकल कॉलेज वाला राज्य होगा उत्तर प्रदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details