उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Shraddha Walker Murder Case: डॉक्टर का खुलासा, हत्या के बाद आरोपी इलाज के लिए आया था अस्पताल - Girl murdered in love affair in Delhi

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) में बड़ा खुलासा हुआ है. दरअसल एपेक्स हॉस्पिटल के एक डॉक्टर ने खुलासा किया है कि मई महीने में आरोपी आफताब उनसे इलाज कराने के लिए आया था.

Shraddha Walker Murder Case
Shraddha Walker Murder Case

By

Published : Nov 16, 2022, 5:29 PM IST

लखनऊ/नई दिल्ली: राजधानी में सामने आए श्रद्धा वॉकर हत्याकांड (Shraddha Walker Murder Case) में एक नया खुलासा हुआ है. इस मामले में छतरपुर इलाके में स्थित एपेक्स अस्पताल के एक डॉक्टर ने खुलासा किया है कि हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) मई में अपने दाहिने हाथ पर चाकू से हुए एक घाव के इलाज के लिए उनके पास गया था. युवती की हत्या उसी महीने की गई थी.

जांच से जुड़े पुलिस अधिकारियों को संदेह है कि श्रद्धा वॉकर (27) के शरीर को काटते समय उसके हाथ पर चोट आई होगी, जिसके कारण वह अस्पताल गया. एपेक्स अस्पताल के एक डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मई में आफताब हाथ में कटे का घाव होने के कारण अस्पताल आया था. उन्होंने बताया कि घाव गहरा नहीं था और हाथ की अंडरलाइन संरचना बरकरार थी. जब मैंने उससे हाथ कटने का कारण पूछा तो उसने बताया कि फल काटते समय चाकू से हाथ कट गया. उन्होंने यह भी कहा कि, मुझे उसपर शक नहीं हुआ क्योंकि उसने जो दिखाया वह एक छोटा साफ चाकू था.

श्रद्धा वॉकर हत्याकांड

यह भी पढ़ें-Shraddha Murder Case: श्रद्धा के शव के 12 टुकड़े बरामद, अब तक नहीं मिला सिर

ईटीवी भारत से बात करते हुए डॉ. अनिल कुमार ने आगे बताया कि पुलिस दो दिन पहले आफताब पूनावाला के साथ यहां आई थी. पुलिस ने मुझसे पूछा कि क्या मैंने उसका इलाज किया है, जिस पर मैंने हामी भरी. मैंने याद किया कि जब वह इलाज के लिए आया तो मुझे तो उसका स्वभाव आक्रामक लगा था. उसके अंदर की बेचैनी उसके चेहरे से झलक रही थी. उन्होंने यह भी कहा कि वह बहुत साहसी और आत्मविश्वासी था और मुझसे लगातार अंग्रेजी में बात करता रहा. उसने मुझे कहा कि वह मुंबई से है और आईटी क्षेत्र में मौका तलाशने के लिए यहां आया है. वह अंग्रेजी में ही बातें कर रहा था और उसके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details