उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गुड फ्राइडे के मौके पर 24 घंटे इमरजेंसी में डॉक्टर तैनात, इन अस्पतालों की बंद रही ओपीडी - 24 घंटे इमरजेंसी में डॉक्टर तैनात

राजधानी में शुक्रवार को सरकारी जिला अस्पतालों में आधे समय तक ही ओपीडी चली. इस दौरान काफी संख्या में मरीज जिला अस्पतालों में पहुंचे, वहीं इमरजेंसी का संचालन 24 घंटे हो रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 7, 2023, 4:13 PM IST

लखनऊ :गुड फ्राइडे के मौके पर सरकारी जिला अस्पतालों में 12 बजे तक ओपीडी रही. शुक्रवार को बलरामपुर, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई समेत दूसरे अस्पतालों में हाफ डे ओपीडी चली. इस दौरान मरीजों की संख्या भी काफी ज्यादा रही. ओपीडी में ज्यादातर वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या देखने को मिली. इसके अलावा पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी में जांचें कराने के लिए आए मरीज अस्पतालों में घंटों लाइन में लगे रहे. फिलहाल 12 बजे तक अस्पताल की ओपीडी बंद हो गई. इमरजेंसी का संचालन 24 घंटे हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोहिया संस्थान, पीजीआई और केजीएमयू में अवकाश रहा. इन मेडिकल संस्थान की ओपीडी पूरी तरह से बंद रही. सामान्य दिनों की भांति इमरजेंसी का संचालन होता रहा.



अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि 'शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर अस्पताल की ओपीडी सिर्फ 12 बजे तक ही चली है. इसके अलावा अस्पताल की इमरजेंसी 24 घंटे चलेगी. पीड़ित मरीज इमरजेंसी में आकर प्राथमिक इलाज प्राप्त करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 12 बजे तक अस्पताल में अधिक भीड़ देखने को मिली. 12 बजे पर्चा बनना बंद हो गया. ओपीडी भी लगभग बंद हो चुकी है, 24 घंटे इमरजेंसी खुली है. ऐसे में कोई खास दिक्कत मरीजों को नहीं होगी, जो अति गंभीर केस आएंगे, उनको इमरजेंसी में विशेषज्ञ मौजूद मिलेंगे और वह अपना इलाज इमरजेंसी में करा पाएंगे.'



बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि 'गुड फ्राइडे के मौके पर शुक्रवार को अस्पताल की ओपीडी केवल 12 बजे तक चली. इस समय वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है. 12 बजे तक जो मरीज रहेंगे, उनको विशेषज्ञ डॉक्टर ओपीडी में देखेंगे. इसके अलावा 12 बजे के बाद मरीज इमरजेंसी में दिखा रहे हैं. जो गंभीर केस आएंगे उनके लिए इमरजेंसी 24 घंटे के लिए खुली है. वह अपना इलाज यहां सुनिश्चित करा सकते हैं. 12 बजे तक अस्पताल में 1,556 मरीज इलाज के लिए पहुंचे.'


लोकबंधु अस्पताल के एमएस डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 'इस समय रोजाना अस्पताल की ओपीडी में वायरल बुखार से पीड़ित मरीज अधिक आ रहे हैं. रोजाना करीब 1500 से अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे हैं, वहीं गुड फ्राइडे के मौके पर शुक्रवार को अस्पताल की ओपीडी 12 बजे तक चलेगी. इसके अलावा इमरजेंसी 24 घंटे खुली रहेगी. ऐसे में जो भी मरीज इलाज के लिए इमरजेंसी में आएंगे, उन्हें पूरा इलाज मिलेगा.'

लोहिया अस्पताल के प्रवक्ता डॉ. एपी जैन ने बताया कि 'गुड फ्राइडे के मौके पर लोहिया अस्पताल बंद रहा. ओपीडी नहीं चली, वहीं 24 घंटे इमरजेंसी चल रही है, जोकि हमेशा चलती है. उन्होंने बताया कि जो भी गंभीर मरीज इलाज के लिए पहुंचेंगे वह इमरजेंसी में दिखा सकते हैं, वहां भर्ती भी हो सकते हैं. ऐसी कोई दिक्कत परेशानी मरीजों को नहीं होगी. शनिवार से रोजाना की तरह ओपीडी चलेगी. केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने कहा कि 'शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर ओपीडी नहीं चली. ट्राॅमा सेंटर 24 घंटे खुला है. इमरजेंसी के दौरान मरीज वहां पर इलाज करा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें : VIRAL VIDEO: बेखौफ दबंगों ने कोरियर सेंटर में घुसकर किया तांडव, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details