लखनऊ :गुड फ्राइडे के मौके पर सरकारी जिला अस्पतालों में 12 बजे तक ओपीडी रही. शुक्रवार को बलरामपुर, लोकबंधु, रानी लक्ष्मीबाई समेत दूसरे अस्पतालों में हाफ डे ओपीडी चली. इस दौरान मरीजों की संख्या भी काफी ज्यादा रही. ओपीडी में ज्यादातर वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या देखने को मिली. इसके अलावा पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी में जांचें कराने के लिए आए मरीज अस्पतालों में घंटों लाइन में लगे रहे. फिलहाल 12 बजे तक अस्पताल की ओपीडी बंद हो गई. इमरजेंसी का संचालन 24 घंटे हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ लोहिया संस्थान, पीजीआई और केजीएमयू में अवकाश रहा. इन मेडिकल संस्थान की ओपीडी पूरी तरह से बंद रही. सामान्य दिनों की भांति इमरजेंसी का संचालन होता रहा.
अस्पताल के सीएमएस डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि 'शुक्रवार को गुड फ्राइडे के मौके पर अस्पताल की ओपीडी सिर्फ 12 बजे तक ही चली है. इसके अलावा अस्पताल की इमरजेंसी 24 घंटे चलेगी. पीड़ित मरीज इमरजेंसी में आकर प्राथमिक इलाज प्राप्त करा सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को 12 बजे तक अस्पताल में अधिक भीड़ देखने को मिली. 12 बजे पर्चा बनना बंद हो गया. ओपीडी भी लगभग बंद हो चुकी है, 24 घंटे इमरजेंसी खुली है. ऐसे में कोई खास दिक्कत मरीजों को नहीं होगी, जो अति गंभीर केस आएंगे, उनको इमरजेंसी में विशेषज्ञ मौजूद मिलेंगे और वह अपना इलाज इमरजेंसी में करा पाएंगे.'
बलरामपुर अस्पताल के सीएमएस डॉ. जीपी गुप्ता ने बताया कि 'गुड फ्राइडे के मौके पर शुक्रवार को अस्पताल की ओपीडी केवल 12 बजे तक चली. इस समय वायरल बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या अधिक है. 12 बजे तक जो मरीज रहेंगे, उनको विशेषज्ञ डॉक्टर ओपीडी में देखेंगे. इसके अलावा 12 बजे के बाद मरीज इमरजेंसी में दिखा रहे हैं. जो गंभीर केस आएंगे उनके लिए इमरजेंसी 24 घंटे के लिए खुली है. वह अपना इलाज यहां सुनिश्चित करा सकते हैं. 12 बजे तक अस्पताल में 1,556 मरीज इलाज के लिए पहुंचे.'