लखनऊ: किंग जाॅर्ज मेडिकल काॅलेज (केजीएमयू) में नौकरी की आस में बैठे डॉक्टर और प्रशिक्षित नर्सों के लिए खुशखबरी है. केजीएमयू में छह साल बाद 234 पदों पर डॉक्टर-नर्सिंग स्टाफ की भर्ती होगी. कार्यपरिषद ने भर्ती पर मुहर लगाकर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. वहीं, कोरोनो मामले बढ़ने पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं.
नर्स और डाॅक्टर के 234 पद भरे जाएंगे:किंग जाॅर्ज मेडिकल काॅलेज (केजीएमयू) में 4500 बेड हैं. हर दिन ओपीडी में चार से पांच हजार मरीज इलाज के लिए आ रहे हैं. 450 डॉक्टरों पर मरीजों को देखने के साथ छात्रों के क्लास की भी जिम्मेदारी है. मरीजों की संख्या के मुकाबले डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की कमी है. खासकर नर्सों की भर्ती छह साल से नहीं हुई. ऐसे में कुल 234 पदों के लिए विज्ञापन निकाला जाएगा. इसमें 198 पद डॉक्टर के हैं. इसमें मेडिकल और दंत संकाय के डॉक्टरों के पद भी शामिल हैं. 36 पद नर्सिंग स्टाफ के होंगे.
कोरोना को लेकर अलर्ट:स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना केस बढ़ने को लेकर फिर से अलर्ट जारी किया है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आईसोलेशन वार्ड बनाने के निर्देश दिए गए हैं. ओपीडी व इमरजेंसी में मास्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं. कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने के लिए कहा गया है.