उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. कफील खान ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप - more then 60 children died due to lack of oxygen

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 60 से अधिक बच्चों की मौत के मामले में निलंबित किए गए डॉ. कफील खान को जांच रिपोर्ट में दोषी नहीं माना गया है. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

डॉ. कफील ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.

By

Published : Oct 29, 2019, 9:20 PM IST

भोपालः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन खत्म होंने से 60 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी. इस मामले में यूपी सरकार नें डॉ. कफील को दोषी मानते हुए जेल भेज दिया था. नौ महीने जेल में रहने के बाद डॉ. कफील मंगलवार को कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के साथ भोपाल में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान डॉ. कफील नें खुद को निर्दोष बताते हुए योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.

डॉ. कफील ने योगी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप.

उत्तर प्रदेश के डॉक्टर कफील नें योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार ने तत्कालीन मंत्री आशुतोष टंडन को बचाने के लिए उन पर तमाम आरोप लगाए गए थे. 22 अगस्त 2017 को योगी सरकार ने जो जांच रिपोर्ट जारी की है, उसे 2 साल तक रोक कर रखा गया था. 18 अप्रैल 2019 को इस रिपोर्ट को सरकार को सौंपा गया था, जांच रिपोर्ट में उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं.

डॉक्टर कफील ने कहा कि उनके ऊपर सोशल मीडिया पर सरकार के खिलाफ बोले जाने के आरोप लगाकर केस बनाया गया है. कफील ने तत्कालीन मंत्री आशुतोष टंडन और प्रमुख सचिव स्वाथ्य को इस मामले के लिए जिम्मेदार बताया है. साथ ही इस पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है.

डॉक्टर कफील ने रखी अपनी बात
जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ है कि डॉक्टर कफील की तरल ऑक्सीजन के सिलिंडर के रखरखाव, टेंडर और भुगतान प्रक्रिया में कोई भूमिका नहीं थी. क्लीन चिट मिलने के बाद डॉक्टर कफील ने बताया कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 54 घंटों तक तरल ऑक्सीजन की कमी थी, जिसकी वजह से शिशुओं की मौत अगस्त माह के एक हफ्ते के दौरान हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details