ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डफरिन अस्पताल के डॉक्टर अजीजुद्दीन ने कोरोना संक्रमण से तोड़ा दम - कोरोना संक्रमित डॉक्टर अजीजुद्दीन की हुई मृत्यु

राजधानी लखनऊ के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीजुद्दीन की कोरोना संक्रमण की वजह से मृत्यु हो गई. बता दें कि डॉक्टर अजीजुद्दीन करीब 20 दिनों से कोरोना से लड़ रहे थे.

lucknow news
डफरिन अस्पताल के डॉक्टर अजीजुद्दीन मृत्यु
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 11:57 PM IST

लखनऊ: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमितों की मृत्यु हो रही है. बुधवार को राजधानी के पीजीआई कोविड-19 अस्पताल में भर्ती डफरिन अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीजुद्दीन की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई.

लखनऊ के वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ के तौर पर तैनात डॉक्टर अजीजुद्दीन की बुधवार की शाम कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई. डॉक्टर अजीजुद्दीन एसजीपीजीआई के राजधानी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किए गए थे.

बता दें कि वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय में एसएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर अजीजुद्दीन को 27 जून को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बताया जा रहा था कि किसी संक्रमित के संपर्क में आने से वो संक्रमित हुए थे.

कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद उन्हें लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां उनकी स्थिति गंभीर होने के बाद केजीएमयू के कोरोना वायरस वार्ड में ऑक्सीजन पर भर्ती किया गया. इसके बाद भी उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ और स्थिति गंभीर होती चली गई. यहां से उन्हें फिर संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट के राजधानी कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट किया गया. जहां पर डॉक्टर अजीजुद्दीन ने स्वयं वेंटिलेटर पर जाने का कंसेंट लेटर साइन किया.

15 जुलाई की शाम तकरीबन 7 बजे अजीजुद्दीन की पत्नी के पास फोन आया कि डॉक्टर साहब को दिल का दौरा पड़ रहा है. इसके करीब आधे घंटे बाद उनकी मृत्यु की सूचना सामने आई. इस तरह 20 दिन तक जिंदगी और मौत से लड़ते हुए डॉक्टर अजीजुद्दीन जिंदगी से हार गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details