लखनऊ: कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. इससे रोजाना बड़ी संख्या में संक्रमितों की मृत्यु हो रही है. बुधवार को राजधानी के पीजीआई कोविड-19 अस्पताल में भर्ती डफरिन अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजीजुद्दीन की कोरोना वायरस संक्रमण से मृत्यु हो गई.
लखनऊ के वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय में बाल रोग विशेषज्ञ के तौर पर तैनात डॉक्टर अजीजुद्दीन की बुधवार की शाम कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हो गई. डॉक्टर अजीजुद्दीन एसजीपीजीआई के राजधानी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किए गए थे.
बता दें कि वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय में एसएनसीयू वार्ड में तैनात डॉक्टर अजीजुद्दीन को 27 जून को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बताया जा रहा था कि किसी संक्रमित के संपर्क में आने से वो संक्रमित हुए थे.