उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एलडीए ने मंगलवार को अतिक्रमण हटाया, बुधवार से फिर शुरू हो गया निर्माण कार्य - लखनऊ अवैध निर्माण

लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने जिस अवैध निर्माण को गिराया था, उसका निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गया है. अधिकारियों को अवैध निर्माण गिराने का आदेश 2018 में ही दे दिया गया था. लेकिन अधिकारियों ने फाइल दबाए रखी थी.

लखनऊ विकास प्राधिकरण
लखनऊ विकास प्राधिकरण

By

Published : Feb 10, 2021, 8:02 PM IST

लखनऊ: देवा रोड पर धावा में मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जिस हाउस के सामने के हिस्से को ढहा दिया था, बुधवार को उसका निर्माण फिर से प्रारंभ हो गया है.

निर्माण गिराने के बाद फिर शुरू हुआ कार्य

वर्षों से लंबित था प्रकरण

मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने जिस अवैध निर्माण को ढहाया है, उसे गिराने का आदेश 2018 में ही दे दिया गया था. लेकिन, अधिकारियों ने फाइल दबाए रखी थी. भैरव सिंह, अशोक कुमार यादव, अजय कुमार यादव व अन्य की भूमि पर किए गये निर्माण का नक्शा लखनऊ विकास प्राधिकरण से पास नहीं था, जिसे प्राधिकरण उपाध्यक्ष के आदेश पर गिराया गया. लेकिन, इसमें फिर से काम शुरू कर दिया गया है.

अवैध निर्माण गिराने का आदेश

कई अन्य निर्माण भी गिराए गए

प्राधिकरण के जोन 6 के अधिशासी अभियंता अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर जियामऊ में भी अवैध निर्माण गिराया गया. यहां करीब 4000 वर्ग फीट जमीन पर एक स्लैब के बाद दूसरा स्लैब डालने की तैयारी थी. छावनी क्षेत्र में भी आज निर्माण हटाने के लिए अभियान चलाया गया. रक्षा मंत्रालय की जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई. प्राधिकरण द्वारा कई अन्य क्षेत्रों में भी अवैध निर्माण हटाने के लिए टीमें भेजी गई.

गिराया गया अवैध निर्माण

नक्शा पास कराए बिना हो रहा निर्माण

चिनहट थाना क्षेत्र के गांव में अवैध निर्माण को गिराए जाने के दूसरे दिन फिर से निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया. उससे खानापूर्ति होने के कयास लगाए जा रहे हैं. इस संदर्भ में उप जिलाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. आसपास भी तेजी से बिना नक्शा पास कराए भवनों का निर्माण चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details