लखनऊ :आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से आगामी माह में उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर के साथ मांडू के दर्शन के लिए हवाई यात्रा पैकेज तैयार किया गया है. 25 फरवरी से दो मार्च तक पांच रात और छह दिन का ये पैकेज होगा.
IRCTC के बेहतरीन हवाई पैकेज से करें उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर के साथ मांडू के दर्शन - हवाई यात्रा पैकेज
आईआरसीटीसी (IRCTC) ने यात्रियों के लिए बेहतरीन सेवा शुरू की है. यात्री 25 फरवरी से दो मार्च तक पांच रात और छह दिन की यात्रा कर सकते हैं.
![IRCTC के बेहतरीन हवाई पैकेज से करें उज्जैन, ओंकारेश्वर, महेश्वर के साथ मांडू के दर्शन Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17561561-17-17561561-1674483091588.jpg)
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'इस टूर पैकेज में यात्रियों को लखनऊ से इंदौर जाने और आने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है और ठहरने के लिए तीन सितारा होटल में व्यवस्था है. स्थानीय भ्रमण एसी वाहन से कराया जाएगा. इस यात्रा के दौरान उज्जैन में महाकाल मंदिर, हरसिद्धि मंदिर, कालभैरव मंदिर, राम घाट (स्वयं द्वारा) ओंकारेश्वर, महेश्वर में महेश्वरहिल्या किला, अहिल्यामाता राजगद्दी दर्शन, राजेश्वरी मंदिर बाद में नर्मदा नदी में नौका विहार का आनंद लें सकेंगे. रॉयल घाट पर आरती का आनंद लें सकेंगे. (स्वयं और सीधे भुगतान द्वारा), मांडू में मांडू रानी रूपमती मंडप, जहाज महल, हिंडोला महल, इको-पॉइंट, नीलकंठ मंदिर दर्शन व भ्रमण कराया जाएगा.' उन्होंने बताया कि 'तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 28,800 रुपए प्रति व्यक्ति है. दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 30,500 रुपए प्रति व्यक्ति है. एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 42,700 रुपए प्रति व्यक्ति है. प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 25,600 रुपए (बेड सहित) और मूल्य 18,200 रुपए (बिना बेड के) प्रति व्यक्ति है. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. उक्त यात्रा की बुकिंग के लिए गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन, कानपुर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय और आईआरसीटीसी की बेवसाइट www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है.'
आईआरसीटीसी के चीफ रीजनल मैनेजर अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि 'अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं.'
लखनऊ- 8287930911, 8287930902
कानपुर-8287930930, 8595924298
यह भी पढ़ें : Brij Bhushan Sharan Singh : जानिए अंडरवर्ल्ड से रिश्ते के आरोपों से लेकर मायावती से भिड़ने तक की कहानी