उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नोएडा: 55 घंटे का लॉकडाउन खत्म, DND बॉर्डर हुआ 'अनलॉक' - lockdown noida

योगी सरकार के लगाया गया 55 घंटे का लॉकडाउन के बाद गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को सील करने के आदेश दिए थे. लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक बार फिर DND पर भारी संख्या में वाहन रफ्तार भर रहे हैं.

etv bharat
DND बॉर्डर हुआ 'अनलॉक'

By

Published : Jul 13, 2020, 1:34 PM IST

लखनऊ/नोएडा: योगी सरकार के लगाया गया 55 घंटे का लॉकडाउन खत्म हो गया है. जिसके बाद DND बॉर्डर पर एक बार फिर सख्ती देखने को मिल रही है. जिसमें ई-पास, डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ, एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े लोगों को ही आने-जाने की अनुमति है. हालांकि स्थिति आम दिनों के मुकाबले सामान्य है, वाहन भी DND पर फर्राटा भर रहे हैं. वहीं योगी सरकार ने हफ्ते में 2 दिन शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन के अनुपालन की करने की बात कही है.

जानकारी देते संवाददाता



'दिखावे की चेकिंग'
दिल्ली में बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर को सील करने के आदेश दिए थे. साथ ही दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर्स पर पुलिस बल तैनात है. हालांकि मौके पर चेकिंग के नाम पर खानापूर्ति दिखाई दी है. जिसमें मौजूदा स्थिति के मुताबिक डीएनडी पर दोपहिया और चार पहिया वाहन फर्राटा भर रहे हैं. सिर्फ इक्का-दुक्का गाड़ियों की ही चेकिंग की जा रही है. हालांकि नियमों के मुताबिक ई-पास धारकों, डॉक्टर-पैरामेडिकल स्टाफ और अति आवश्यक वस्तुओं से जुड़े लोगों को ही आने-जाने की अनुमति दी गई है.


'55 घंटे DND लॉकडाउन'
गौरतलब यह है कि योगी सरकार ने 55 घंटे का लॉकडाउन किया था. जिस दौरान डीएनडी बॉर्डर पर सख्ती देखने को मिली थी. बॉर्डर पर किसी को भी एंट्री करने की अनुमति नहीं दी गई थी. लेकिन सोमवार को एक बार फिर DND पर भारी संख्या में वाहनों का दबाव देखने को मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details