लखनऊ:मैनपुरी में नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले पांच संदिग्धों का डीएनए के लिए सैंपल लखनऊ लाए गए हैं. संदिग्धों का डीएनए टेस्ट प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार दुष्कर्म व हत्या के मामले की जांच कर रही है.
एसआईटी ने डीएनए टेस्ट के लिए 5 संदिग्धों के सैंपल लखनऊ भेजे हैं. पांच संदिग्धों के 12 नमूने लखनऊ लाए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. सैंपल की जांच के साथ मौके से बरामद की गई सामग्री व कपड़ों की जांच राजधानी लखनऊ स्थित एफएसएल में हो रही है. आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाई जा सके, इसलिए एसआईटी ने एफएसएल से जांच रिपोर्ट जल्द उपलब्ध कराने का आग्रह किया है.