लखीमपुर खीरी:जिले में इन दिनों कोरोना संक्रमण का प्रकोप है. जिला प्रशासन ने इसके खात्मे के लिए 'ऑपरेशन कोविड विजय 2021' नाम से अभियान चलाया है. इस मुहिम में जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट के 24 कर्मचारी और राजस्व के कर्मचारियों को जोड़ा है. इस मुहिम के तहत जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति, सभी संक्रमित व्यक्तियों तक उपचार की पहुंच बनाना, आरोग्य बंधुओं व आरोग्य बहनों के जरिए होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का दैनिक हालचाल लेना, किसी भी चिकित्सीय समस्या का त्वरित समाधान और होम आइसोलेशन वाले मरीजों को कोविड मेडिसिन किट पहुंचाना है.
होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की करेंगे निगरानी
इस नए प्रयोग के तहत 'ऑपरेशन कोविड विजय 2021' मुहिम की शुरुआत हुई. इस मुहिम में 24 कलेक्ट्रेटकर्मी आरोग्य बंधु व आरोग्य बहन की भूमिका अदा करेंगे. ये आरोग्य बंधु व आरोग्य बहन होम आइसोलेशन में रह रहे 100-100 संक्रमित मरीजों की प्रतिदिन निगरानी करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे. तापमान व ऑक्सीजन लेवल रजिस्टर में दर्ज करेंगे. डीएम ने हर चार आरोग्य बंधु व आरोग्य बहन पर एक चिकित्सक आवंटित किया है, जो आवश्यकतानुसार गंभीर मरीजों से चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराएंगे.