उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम चलाएंगे 'ऑपरेशन कोविड विजय', संक्रमितों की होगी देखभाल

लखीमपुर खीरी में कोविड के बढ़ते संक्रमण के रोकथाम के लिए डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह ने नई पहल की है, जिसको 'ऑपरेशन कोविड विजय 2021' नाम दिया गया है.

डीएम चलाएंगे ऑपरेशन कोविड विजय
डीएम चलाएंगे ऑपरेशन कोविड विजय

By

Published : May 2, 2021, 9:49 AM IST

लखीमपुर खीरी:जिले में इन दिनों कोरोना संक्रमण का प्रकोप है. जिला प्रशासन ने इसके खात्मे के लिए 'ऑपरेशन कोविड विजय 2021' नाम से अभियान चलाया है. इस मुहिम में जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने कलेक्ट्रेट के 24 कर्मचारी और राजस्व के कर्मचारियों को जोड़ा है. इस मुहिम के तहत जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति, सभी संक्रमित व्यक्तियों तक उपचार की पहुंच बनाना, आरोग्य बंधुओं व आरोग्य बहनों के जरिए होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों का दैनिक हालचाल लेना, किसी भी चिकित्सीय समस्या का त्वरित समाधान और होम आइसोलेशन वाले मरीजों को कोविड मेडिसिन किट पहुंचाना है.


होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की करेंगे निगरानी
इस नए प्रयोग के तहत 'ऑपरेशन कोविड विजय 2021' मुहिम की शुरुआत हुई. इस मुहिम में 24 कलेक्ट्रेटकर्मी आरोग्य बंधु व आरोग्य बहन की भूमिका अदा करेंगे. ये आरोग्य बंधु व आरोग्य बहन होम आइसोलेशन में रह रहे 100-100 संक्रमित मरीजों की प्रतिदिन निगरानी करेंगे और उनका हालचाल जानेंगे. तापमान व ऑक्सीजन लेवल रजिस्टर में दर्ज करेंगे. डीएम ने हर चार आरोग्य बंधु व आरोग्य बहन पर एक चिकित्सक आवंटित किया है, जो आवश्यकतानुसार गंभीर मरीजों से चिकित्सीय सुविधाएं मुहैया कराएंगे.

इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी जिला अस्पताल में 12 घंटे के भीतर 25 की मौत

जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने इस मुहिम की कमान स्वयं अपने हाथों में ले रखी है. वो शहर और कस्बों में जाकर सेनिटाइजेशन करवा रहे हैं. साथ ही गांव और नगरीय क्षेत्र में कोरोना संक्रमित लोगों की लगातार निगरानी करा रहे हैं. जिलाधिकारी का कहना है कि इस मुहिम के तहत हम कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. हमें उम्मीद है, इससे हम कोरोना की रोकथाम कर लेंगे. हमारा लक्ष्य है, हर कोरोना संक्रमित को उचित इलाज दिलाया जाए. इस पहल के तहत होम आइसोलेशन में रहे लोगों से संपर्क कर मानसिक रूप से उन्हें मजबूत करना और उन तक बेहतर पहुंचाना उनका लक्ष्य है. ताकि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें.

इसे भी पढ़ें-रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाले मेडिकल कॉलेज के कर्मचारी सहित सात गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details