लखनऊ:डीएम अभिषेक प्रकाश ने बुधवार को कान्हा पशु आश्रय स्थल का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने 2 और पशु आश्रय स्थलों का भी दौरा किया. इस दौरान कई खामियां मिलने पर डीएम ने मौजूद आलाधिकारियों को फटकार लगाते हुए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.
डीएम ने कान्हा उपवन पशु आश्रय स्थल का किया दौरा. साफ-सफाई कराने के दिए निर्देश
जिलाधिकारी ने कहा कि कान्हा उपवन केंद्र में साफ-सफाई बिल्कुल भी नहीं थी. वहां गंदगी का अंबार लगा था, जिसके लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी का एहसाह कराया गया. डीएम ने सख्त रुख अपनाते हुए फौरन सफाई कराने को कहा. इसके अतिरिक्त आश्रय केंद्र के जानवरों के लिए भोजन, हरा चारा और जैविक खाद पदार्थ का इंतजाम कराने के भी आदेश दिए.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ मंडल के विवादित स्थलों का चयन करेंगे मण्डलायुक्त
सुरक्षा के नहीं दिखे इंतजाम
डीएम अभिषेक प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि कान्हा पशु आश्रय केंद्र में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं थे. इसके लिए एंट्री और एग्जिट पॉइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिये कहा गया है, जिससे वहां 24 घंटे निगरानी हो सकेगी.
18 नवंबरसे शुरू होगी नई योजना
उन्होंने बताया कि आने वाली 18 नवंबर से पशु पालकों के लिए एक नई व्यवस्था शुरू की जा रही है. इस नई व्यवस्था के तहत इन आश्रय केंद्रों पर पशु पालकों के लिए ट्रेनिंग सेंटर खोले जा रहे हैं. इन सेंटरों में पशुपालकों को सभी प्रकार की जानकारियां दी जाएंगी. जैसे कि कब टीकाकरण होना है, कौन सी दवाई देनी है. इसके अलावा कौन से खाद्य पदार्थ दिए जाएं, जो कि पशुओं के स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद रहें.