उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गौतमबुद्ध नगर में 54 कोरोना हॉटस्पॉट्स, सुधर रहे हैं हालातः DM

जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने मीडिया के समक्ष कोरोना को लेकर जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि कोरोना हॉटस्पॉट्स को तीन जोन में बांटा गया है, जहां के हालात अब अच्छे हो रहे हैं.

etv bharat
गौतमबुद्ध नगर में 54 कोरोना हॉटस्पॉट्स में हो रहा है सुधार

By

Published : Apr 30, 2020, 8:59 PM IST

नोएडाः गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकरी सुहास एलवाई ने मीडिया से बात करते हुए जिले की मौजूदा स्तिथि के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि जिन लोगों का 14 दिन का क्वारंटीन पूरा हो गया है उन्हें गृह जनपद भेजने की व्यवस्था की जा रही है. वहीं उन्होंने गौतमबुद्ध नगर में हॉटस्पॉट्स के बारे में बताया कि जिले में 54 हॉटस्पॉट्स हैं. जिन्हें ग्रीन जोन, ऑरेंज जोन और रेड जोन में बांटा गया है.

गौतमबुद्ध नगर में 54 कोरोना हॉटस्पॉट्स में हो रहा है सुधार

DM सुहास एलवाई ने बताया कि 81 मरीज डिस्चार्ज किए गए और 56 एक्टिव मरीज हैं. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन गौतमबुद्ध नगर जनता कर रही और कड़ाई से पालन करें, ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके. उन्होंने बताया 24 रेड जोन, 8 ऑरेंज जोन और 21 ग्रीन जोन हैं.

डीएम बताया कि उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के जो लोग शेल्टर होम में क्वारंटीन हैं और उनकी देखभाल भी की जा रही है. जिन व्यक्तियों का 14 दिन का क्वारंटीन पूरा हो जाता है, उन्हें उनके गृह जनपद में जाने की व्यवस्था भी की जा रही है. जिलाधिकारी ने बताया कि अन्य जनपदों से आए मजदूरों को तकरीबन 8,500 राशन पैकेट्स बाटे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details