उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में डीएम ने हज हाउस के कोविड अस्पताल की समीक्षा की - हज हाउस लखनऊ

डीएम लखनऊ ने सोमवार को हज हाउस पहुंचकर यहां के कोविड हॉस्पिटल की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि HAL के सहयोग से बनने वाले कोविड हॉस्पिटल के सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं.

समीक्षा करते जिलाधिकारी
समीक्षा करते जिलाधिकारी

By

Published : May 10, 2021, 10:53 PM IST

लखनऊ : जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने सोमवार को हज हाउस पहुंचकर हॉस्पिटल को अंतिम रूप दिए जाने की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि सभी कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं. अस्पताल में ट्राइएज/होल्डिंग एरिया भी बनाया गया है. हॉस्पिटल के द्वारा कोविड रोगियों को जल्द से जल्द उपचार उपलब्ध कराया जाना शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि HAL के सहयोग से बनने वाले कोविड हॉस्पिटल के सभी कार्य पूर्ण हो चुके हैं. बता दें कि रविवार को हॉस्पिटल का ड्राई रन कराया गया था.

इसे भी पढ़ें-आर्थिक तंगी से परेशान पति ने पूरे परिवार को खिलाया जहर, पत्नी और 1 बच्ची की मौत

रविवार को हुआ था ड्राई रन

डीएम ने बताया कि 255 बेड के कोविड हॉस्पिटल का रविवार को ड्राई रन कराया गया था. हॉस्पिटल में निर्बाध ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था उपलब्ध है, ताकि रोगियों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए. उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल एल-2 और एल-3 बेड सुविधा से लैस है. हॉस्पिटल में 25 वेंटिलेटर और 100 एचएफएनसी इंस्टाल किए जा चुके हैं और 130 ऑक्सीजनयुक्त बेड की ऑक्सीजन लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित करा दी गई है. आवश्यकता अनुसार डॉक्टर्स, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ़ की व्यवस्था भी की जा चुकी है.

मेडिकल सामग्री की तैयारी पूरी

जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड सम्बंधित दवाओं और मेडिकल सामग्री की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जा चुका है. फायर सेफ्टी और अन्य आवश्यक सर्टिफिकेट प्राप्त हो चुके हैं. साथ ही अग्निशमन उपकरण की व्यवस्था को भी सुनिश्चित किया जा चुका है. साथ ही हॉस्पिटल ने कोविड रोगियों की मॉनिटरिंग के लिए कंट्रोल रूम की भी स्थापना की है. यहां से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम रोगियों की मॉनिटरिंग की जाएगी. इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी संजय भटनागर, उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर संतोष कुमार और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details