लखनऊ:उत्तर भारत में मानसून सक्रिय हो गया है, जिसका असर हरी सब्जियों पर साफ दिखने लगा है. ज्यादातर सब्जियों के दाम दोगुने हो गए हैं. सब्जियों, फलों और अनाजों के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. ऐसे में शहरवासियों को उचित दामों पर सामान मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है.
डीएम ने जारी की लिस्ट
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने के साथ ही महंगाई भी उंचाइयों को छू रही है. सब्जियों, फलों व अनाज के दाम बढ़ने का एक कारण बारिश को माना जा रहा है. वहीं शहरवासियों को उचित दामों पर सामान उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए थे. प्रशासन ने सभी सामानों की रेट लिस्ट जारी की और निर्देश दिए कि सभी सामानों की निर्धारित दामों पर ही बिक्री हो.
मंगलवार को राजधानी लखनऊ में सब्जियों और फलों के दामों पर डालिये एक नजर
सब्जियों के नाम | दाम (प्रति किलो) |
आलू | 25 रुपये |
बैंगन | 23 रुपये |
परवल | 70 रुपये |
कटहल | 40 रुपये |
हरी मिर्च | 40 रुपये |
अदरक | 90-120 रुपये |
लहसुन | 100 रुपये |
पालक | 35 रुपये |
करेला | 45 रुपये |
टमाटर | 100 रुपये |
अरबी | 40 रुपये |
शिमला मिर्च | 100 रुपये |
कद्दू | 10 रुपये |
भिंडी | 30 रुपये |
हरी धनिया | 100 रुपये |
कच्चा आम | 30 रुपये |
खीरा | 40 रुपये |
लौकी | 20 रुपये |
तोरई | 20 रुपये |
प्याज | 50 रुपये |
नींबू |