उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में शनिवार को ये रहेंगे सब्जियों, फलों और अनाज के दाम - rate list of vegetables today

राजधानी लखनऊ में शनिवार को डीएम अभिषेक प्रकाश ने सब्जियों, फलों व अनाजों की रेट लिस्ट जारी की. लिस्ट जारी करने का उद्देश्य है कि जनता को उचित दरों पर सामान उपलब्ध हो सके. जानिए शनिवार को क्या है सामानों के दाम...

डीएम ने सब्जियों के दाम की लिस्ट जारी की
डीएम ने सब्जियों के दाम की लिस्ट जारी की.

By

Published : Jun 27, 2020, 9:18 AM IST

लखनऊ:अनलॉक-01 के दौरान पेट्रोल, डीजल, सब्जियों, फलों और अनाजों के दामों में काफी तेजी देखी जा रही है. इन सभी के दामों में हर दिन वृद्धि हो रही है. शहरवासियों को उचित दामों पर सामान मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है. इस दौरान सब्जियों, फलों और अनाजों के दामों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

डीएम ने जारी की लिस्ट
पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि होने के साथ ही महंगाई भी आसमान छू रही है. सब्जियों, फलों व अनाज के दाम भी लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं शहरवासियों को उचित दामों में सामान उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए थे. प्रशासन ने सभी सामानों की रेट लिस्ट जारी की और निर्देश दिए कि सभी सामानों की निर्धारित दामों पर ही बिक्री हो. शनिवार को राजधानी में सब्जियों, फलों व अनाज के दाम ये हैं:

सब्जियों के नाम दाम (प्रति किलो)
आलू 30 रुपये
बैंगन 35 रुपये
परवल 60 रुपये
कटहल 40 रुपये
हरी मिर्च 45 रुपये
अदरक 90-120 रुपये
लहसुन 130 रुपये
पालक 35 रुपये
करेला 45 रुपये
टमाटर 60 रुपये
अरबी 40 रुपये
शिमला मिर्च 60-80 रुपये
कद्दू 20 रुपये
भिंडी 40 रुपये
धनिया 40 रुपये
कच्चा आम 30 रुपये
खीरा 40 रुपये
लौकी 20 रुपये
तोरई 20 रुपये
प्याज 25 रुपये
नींबू 50 रुपये

फलों के दाम

फलों के नाम दाम (प्रति किलो)
दशहरी आम 50-70 रुपये
सेब 150-170 रुपये
अनार 80-100 रुपये
अंगूर 40-60 रुपये
संतरा 50 रुपये
तरबूज 10 रुपये
खरबूजा 20 रुपये
केला 40-50 रुपये (प्रति दर्जन)
पपीता 20 रुपये

अनाज के दाम

अनाज के नाम दाम (प्रति किलो)
सूरजमुखी अरहर द 87 रुपये
पुखराज अरहर दाल 95 रुपये
डायमंड अरहर दाल 100 रुपये
चना दाल 65 रुपये
मूंग दाल 85 रुपये
गेहूं 20 रुपये
चावल 35 रुपये
चीनी 45 रुपये
खड़ा मूंग 90 रुपये
बेसन 75 रुपये
मसूल दाल 70 रुपये
आटा 30 रुपये
मैदा 30 रुपये
बैल कोल्हू 130 रुपये (प्रति लीटर)
रिफाइंड तेल 125 रुपये (प्रति लीटर)

ABOUT THE AUTHOR

...view details