लखनऊः राजधानी में आउटर रिंग रोड की पटाई को लेकर बड़े पैमाने पर खनन का काम चल रहा है. बीते दिनों राजधानी लखनऊ में अवैध खनन को लेकर डीएम अभिषेक प्रकाश को कई शिकायतें मिली थी. जिसके बाद डीएम अभिषेक प्रकाश ने सभी एसडीएम और थानेदारों को अवैध खनन की रोकथाम के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिए. अभिषेक प्रकाश ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि अवैध खनन और अवैध खनन परिवहन की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्रवाई की जाए. ऐसे में जो लोग इस कार्य में संलिप्त हैं, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए.
राजधानी लखनऊ में बन रहे आउटर रिंग रोड के काम के लिए बड़े पैमाने पर मिट्टी की आवश्यकता है, जिसको लेकर कई कंपनियों को खनन के पट्टे किए गए हैं. ऐसे में जिन कंपनियों को खनन के पट्टे किए गए हैं, वह आउटर रिंग रोड के काम के लिए मिट्टी उपलब्ध कराने का काम कर रही हैं. सोमवार को लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश ने आउटर रिंग रोड को मिट्टी उपलब्ध कराने के काम में लगी कंपनियों के कार्य की समीक्षा भी की.
काम में तेजी लाने के लिए निर्देश
जिलाधिकारी ने पैकेट 1 की समीक्षा की, पैकेट 1 पर पीएनसी कंपनी द्वारा खनन कार्य किया जा रहा है. समीक्षा में पाया गया कि चैनेज 0 से 17 और चैनेज 17 से 20 तक लगभग 20 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है. समय से कार्य पूरा करने के लिए पीएनसी द्वारा प्रतिदिन 1500 डंपर मिट्टी सड़क पर डालनी थी, लेकिन कंपनी द्वारा अभी तक 1000 डंपर प्रतिदिन मिट्टी डाली जा रही है. जिसके लिए जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर की गई है. अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए जिलाधिकारी ने प्रतिदिन 2000 डंपर मिट्टी डालने के निर्देश दिए हैं.
अप्रैल तक कार्य पूरा करने के दिए निर्देश
पैकेज 2 में सदभाव कंपनी द्वारा 32 किमी लंबाई सड़क पर मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है. सदभाव द्वारा अभी तक चैनेज 32 से 37, चैनेज 37 से 39, चैनेज 39 से 43, चैनेज 43 से 46, चैनेज 46 से 56, चैनेज 56 से 65.9 किमी में मिट्टी डालने का कार्य किया जा रहा है, जोकि अलग-अलग चैनेज में कार्य पूर्ण होने का प्रतिशत अलग-अलग है. सदभाव कंपनी को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि चैनेज 46 से 56 और चैनेज 56 से 64.9 किमी. जनवरी तक तथा अन्य चैनेज में अप्रैल तक कार्य को पूर्ण कर लिया जाए.