उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः कोरोना पॉजिटिव का बदला शव, डीएम ने दिए जांच के आदेश - कोरोना पॉजिटिव मृतक का शव बदला

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना संक्रमण के मामले बेतहाशा बढ़ रहे हैं. इसी बीच एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. शहर के कानपुर स्थित टीएस मिश्रा अस्पताल पर कोरोना पॉजिटिव मृतक का शव बदलने का आरोप लगा है.

corona patient dead body changed in lucknow
टीएस मिश्रा अस्पताल पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है

By

Published : Aug 17, 2020, 6:39 PM IST

लखनऊ: कानपुर स्थित टीएस मिश्रा अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मृतक का शव बदलने का मामला सामने आया है. परिजनों को जैसे ही शव बदलने का पता चला उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. नाराज परिजनों ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से न्याय लगाने करने की गुहार लगाई. हंगामा मचने के कुछ देर बाद ही जिलाधिकारी कार्यालय ने बताया कि मामले का निस्तारण हो गया है.

यह है पूरा मामला
राजधानी के कृष्णानगर निवासी यतींद्र मिश्रा का छह दिन पहले कोरोना टेस्ट किया गया था, जिनमें वह पॉजिटिव निकले थे. उन्हें कानपुर रोड स्थित टीएस मिश्रा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके बेटे महेंद्र तिवारी ने बताया कि अचानक उनकी स्थिति काफी बिगड़ गई, जिससे उन्होंने शनिवार को दम तोड़ दिया.

अंतिम संस्कार से पहले हुआ खुलासा
प्रशासन ने मृतक के परिजनों से कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करने की बात कही. जब उनकी डेड बॉडी बैकुंठ धाम पहुंची तो परिजनों ने अंतिम बार उनका चेहरा देखने की विनती की. स्वास्थ्य विभाग ने काफी मिन्नतों के बाद उनका जैसे ही मुंह दिखाया वहां हंगामा मच गया.

जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
मामले की गंभीरता को समझते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि एसीएम तृतीत देवेंद्र कुमार मामले की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपे. जिलाधिकारी कार्यालय की तरफ से भी बयान जारी किया गया है कि अगर मामले में कहीं लापरवाही हुई है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह एक संवेदनशील मामला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details