लखनऊ:ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने ऐतिहासिक झील पर हुए भू-माफियाओं के कब्जे की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है.
- मामला राजधानी के मोहनलालगंज कि 43 बीघे में फैली ऐतिहासिक झील का है.
- साल 2008 मछली पालन के लिए सुंदर लाल नामक किसान के नाम पर सरकारी पट्टा किया गया था.
- अधिकारियों और भू-माफियाओं की मिलीभगत से साल 2016 से ही झील पर कब्जा होना शुरू हो गया था.
- 43 बीघा में फैली हुई ऐतिहासिक झील पर भू माफियाओं ने प्लॉटिंग कर दी है.