उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खबर का असर: डीएम ने भू-माफिओं की कब्जा की जमीन के जांच के दिए आदेश - ईटीवी खबर का असर

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ईटीवी भारत ने ऐतिहासिक झील पर हुए भू-माफियाओं के कब्जे की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसको संज्ञान में लेते हुए डीएम कौशल राज शर्मा ने जांच के आदेश दिए हैं और 10 दिनों के अंदर जांचकर रिपोर्ट मांगी है.

डीएम ने दिए जांच के आदेश.

By

Published : Jul 29, 2019, 11:24 PM IST

लखनऊ:ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने ऐतिहासिक झील पर हुए भू-माफियाओं के कब्जे की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. इसके बाद लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने इस मामले में जांच के आदेश दिए है.

डीएम ने दिए जांच के आदेश.
  • मामला राजधानी के मोहनलालगंज कि 43 बीघे में फैली ऐतिहासिक झील का है.
  • साल 2008 मछली पालन के लिए सुंदर लाल नामक किसान के नाम पर सरकारी पट्टा किया गया था.
  • अधिकारियों और भू-माफियाओं की मिलीभगत से साल 2016 से ही झील पर कब्जा होना शुरू हो गया था.
  • 43 बीघा में फैली हुई ऐतिहासिक झील पर भू माफियाओं ने प्लॉटिंग कर दी है.

ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था, जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम कौशल राज शर्मा ने जांच के आदेश दे दिए हैं और 10 दिनों के अंदर जांचकर रिपोर्ट मांगी है. इसके बाद दोषी व्यक्तियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details