लखनऊः सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड दौरे के बाद अयोध्या जाएंगे. मुख्यमंत्री के अयोध्या दौरे के बाद उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर हलचल शुरू होगी. कई जिलों के डीएम बदले जायेंगे. अनेक डीएम की पदोन्नति हो चुकी है. जिनको 16 अप्रैल तक नई नियुक्ति दी जा रही है. इसके अलावा जिलों में लंबे समय से डटे हुए जिलाधिकारी भी अब नई पोस्टिंग पर भेजे जायेंगे. ब्यरोक्रेसी में ये सारी तैयारी हो चुकी है.
अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हरी झंडी का इंतजार है. इन सारी तैयारियों के बीच ये भी तथ्य है कि उत्तर प्रदेश में में हाल ही में डीएम से कमिश्नर पद पर प्रोन्नत हुए अधिकारी मंडलों में नहीं जाना चाहते हैं. वे आबकारी और आवास विकास परिषद के कमिश्नर बनना चाहते हैं. इसके चलते ये जिलाधिकारी अपनी प्रोन्नत पदों या जगहों पर भी नहीं जा रहे. जिसके चलते संबंधित जिलों में जिलाधिकारी की नियुक्ति और ज्वाइनिंग प्रक्रिया भी बाधित हो रही है. इससे कामकाज भी प्रभावित हो रहा है.
सूत्रों के मुताबिक एक बड़े जिले के जिलाधिकारी आवास आयुक्त बनने के लिए तगड़ा जुगाड़ तलाश रहे हैं. इसके लिए वो उत्तर प्रदेश से केंद्र सरकार तक अपने सभी जुगाड़ों और उनके दरवाजों को खटकाने में लगे हुए हैं. माना जाता है कि उनकी इसी जुगाड़बाजी के चलते न तो अब तक उन्हें नई जगह पर प्रोन्नति मिल पाई है और न ही दूसरा जिलाधिकारी उनकी जगह ज्वाइन कर सका है.