लखनऊः शराब के नाम पर कारोबारी लोगों को जहर पीला रहे हैं, जिसको देखते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिये हैं. इसके साथ ही मामले की मजिस्ट्रियल जांच के भी आदेश दिये गए हैं. वहीं, मामले में एडीएम पिछली जांच रिपोर्ट भी सौपेंगे. फिलहाल शराब की दुकान सील कर दी गई है.
यहां बिक रही अवैध शराब
बंथरा के अलावा राजधानी के कई गांवों में अवैध नकली शराब धड़ल्ले से बिक रही है. इसमें इटौंजा, नगराम, मलिहाबाद के कई ग्रामीण इलाके शामिल हैं. इन इलाकों में पहले भी नकली शराब का जखीरा बरामद हो चुका है. जिसके लिए कई आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है.
बताया जा रहा है कि माला थाना इलाके के रामनगर, बाजारगांव, आउमऊ, बहरौरा गांव में कच्ची शराब बेचने का गोरखधंधा तेजी से चल रहा है. पिछले दिनों बाराबंकी में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पुलिस प्रशासन सख्त हुआ था. इसी को लेकर चिनहट पुलिस ने नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब और कारोबारियों को गिरफ्तार किया था, लेकिन फिर से बरती गयी ढिलाई ने 3 लोगों को मौत के घाट उतार दिया.