उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ डीएम ने कोविड प्रबंधन के लिए बनाई टीम-9

कोरोना महामारी की द्वितीय लहर में बिगड़ते हालातों को काबू करने के लिए शासन की तर्ज पर लखनऊ के जिलाधिकारी ने भी टीम-9 का गठन किया है. सभी टीमों को अलग-अलग काम दिया गया है. ये टीमें सीधे अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजेंगी.

etv bharat
etv bharat

By

Published : May 4, 2021, 1:36 AM IST

लखनऊ: कोविड-19 प्रबंधन को लेकर सीएम योगी ने गठित टीम-9 के लिए रविवार को दिशा-निर्देश जारी किए थे. उन्होंने कहा था कि कोविड प्रबंधन के लिए राज्य स्तर पर गठित टीम-9 की तर्ज पर सभी जिलों में विशेष टीम गठित किए जाने की आवश्यकता है. अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए, उसकी मॉनिटरिंग की जाए और जवावदेही तय की जाए. सोमवार को कोरोना महामारी की द्वितीय लहर में बिगड़ते हालातों को काबू करने के लिए शासन की तर्ज पर लखनऊ के जिलाधिकारी ने भी टीम-9 का गठन किया है. सभी टीमों को अलग-अलग काम दिया गया है. टीमें सीधे अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजेंगी. कोविड नियंत्रण के कार्य को और प्रभावी बनाने के लिए टीम-9 का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें-रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में नर्सिंग स्टाफ समेत चार गिरफ्तार

टीम में शामिल अधिकारी और उनकी जिम्मेदारी
टीम नम्बर 1: यह टीम अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन व स्टाफ की कमी के कार्य को देखेगी. इसके अलावा टीकाकरण को भी देखेगी. इसमें सीडीओ, सीएमओ और एलडीए सचिव को शामिल किया गया हैं. इनके अलावा एसीएमओ, सभी मजिस्ट्रेट मेडिकल ऑफिसर और जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगे.

टीम नम्बर 2:इस टीम में सीडीओ, एडीएम टीजी, एसीएमओ, डॉ. आरवी सिंह, केपी त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव और जिला कार्यक्रम समन्वयक सतीश यादव को जिम्मेदारी दी गई है. इन सबकी जिम्मेदारी एम्बुलेन्स का संचालन, कट्रोल रूम की सभी व्यवस्था, रेमेडेसिविर इजेंक्शन की आपूर्ति, होम आइसोलेशन के लोगों को दवा किट पहुंचाना आदि होगी.

टीम नम्बर 3: शासन से समन्वय और पत्राचार, गोशालाओं में चारे की व्यवस्था, जनपद में अंतर विभागीय समन्वयन के लिए एडीएम प्रशासन, एसीएमओ अनूप श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा अधिकारी तेज बहादुर, एसीएमओ डॉ. मिलिंद को जिम्मेदारी दी गई है.

टीम नम्बर 4: इस टीम में अपर जिलाधिकारी आपूर्ति और उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र को जिम्मेदारी दी गई है. यह अधिकारी औद्योगिक इकाइयों के संचालन और इन इकाइयों में कोविड हेल्प डेस्क आदि की व्यवस्था देखेंगे.

टीम नम्बर 5: गेहूूं खरीद, खाद-बीज और कीमतों पर नियंत्रण के लिए एडीएम ट्रांसगोमती, जिला कृषि अधिकारी और सचिव कृषि उत्पादन मंडी को जिम्मेदारी दी गई है.

टीम नम्बर 6: जिले में ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था करने के साथ-साथ शासन और बाहर के ट्रांसपोर्टरों से समन्वय बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. टीम में अपर जिलाधिकारी पूर्वी, आरटीओ और एसीएम प्रथम व औषधि निरीक्षक को शामिल किया गया है.

टीम नम्बर 7: प्रवासी कामगारों को क्वारंटीन करने की व्यवस्था के लिए एडीएम राजस्व, संयुक्त सचिव एलडी रितु सुहास, अपर नगर आयुक्त अर्चना, एसडीएम व जिला पंचायत राज अधिकारी को लगाया गया है.

टीम नम्बर 8: इस टीम को कंटेनमेंट जोन में प्रोटोकॉल का पालन कराना, साप्ताहिक बंदी का अनुपालन. कारागार में सफाई, पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर स्थापित करना होगा. टीम में नगर आयुक्त, समस्त पुलिस उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, अपर नगर आयुक्त अमित कुमार, जेल अधीक्षक सहाश्रम आयुक्त को शामिल किया गया.

टीम नम्बर 9: नगरीय और ग्रामीण इलाकों में सैनेटाइजेशन, निगरानी समितियों को सक्रिय करना और पेयजल व्यवस्था करने के लिए नगर आयुक्त, एसीएम सूर्यकांत, जिला विकास अधिकारी और जिला पंचायती राज अधिकारी को लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details