लखनऊ: कोविड-19 प्रबंधन को लेकर सीएम योगी ने गठित टीम-9 के लिए रविवार को दिशा-निर्देश जारी किए थे. उन्होंने कहा था कि कोविड प्रबंधन के लिए राज्य स्तर पर गठित टीम-9 की तर्ज पर सभी जिलों में विशेष टीम गठित किए जाने की आवश्यकता है. अधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए, उसकी मॉनिटरिंग की जाए और जवावदेही तय की जाए. सोमवार को कोरोना महामारी की द्वितीय लहर में बिगड़ते हालातों को काबू करने के लिए शासन की तर्ज पर लखनऊ के जिलाधिकारी ने भी टीम-9 का गठन किया है. सभी टीमों को अलग-अलग काम दिया गया है. टीमें सीधे अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजेंगी. कोविड नियंत्रण के कार्य को और प्रभावी बनाने के लिए टीम-9 का गठन किया गया है.
इसे भी पढ़ें-रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में नर्सिंग स्टाफ समेत चार गिरफ्तार
टीम में शामिल अधिकारी और उनकी जिम्मेदारी
टीम नम्बर 1: यह टीम अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन व स्टाफ की कमी के कार्य को देखेगी. इसके अलावा टीकाकरण को भी देखेगी. इसमें सीडीओ, सीएमओ और एलडीए सचिव को शामिल किया गया हैं. इनके अलावा एसीएमओ, सभी मजिस्ट्रेट मेडिकल ऑफिसर और जिला कार्यक्रम अधिकारी होंगे.
टीम नम्बर 2:इस टीम में सीडीओ, एडीएम टीजी, एसीएमओ, डॉ. आरवी सिंह, केपी त्रिपाठी, अनूप श्रीवास्तव और जिला कार्यक्रम समन्वयक सतीश यादव को जिम्मेदारी दी गई है. इन सबकी जिम्मेदारी एम्बुलेन्स का संचालन, कट्रोल रूम की सभी व्यवस्था, रेमेडेसिविर इजेंक्शन की आपूर्ति, होम आइसोलेशन के लोगों को दवा किट पहुंचाना आदि होगी.
टीम नम्बर 3: शासन से समन्वय और पत्राचार, गोशालाओं में चारे की व्यवस्था, जनपद में अंतर विभागीय समन्वयन के लिए एडीएम प्रशासन, एसीएमओ अनूप श्रीवास्तव, पशु चिकित्सा अधिकारी तेज बहादुर, एसीएमओ डॉ. मिलिंद को जिम्मेदारी दी गई है.