उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रामपुर में डीएम ने किसान एप किया लांच

रामपुर में किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीएम ने बुधवार को किसान एप लांच किया. इस एप के जरिए किसान अपनी हर जरूरत की चीजें देख सकते हैं और उनके आसपास वह चीजें कहां मिलेंगी इस बारे में भी किसानों पूरी जानकारी मिल सकेगी. इस एप को एनआईसी ने डेवलप किया है.

रामपुर में डीएम ने किसान एप किया लांच
रामपुर में डीएम ने किसान एप किया लांच

By

Published : Feb 18, 2021, 8:45 AM IST

रामपुरः विकास भवन सभागार में बुधवार को जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने किसान एप को लांच कर दिया. इस दौरान जिले के काफी तादाद में किसान और जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे. इस एप के जरिए किसानों को मदद मिल सकेगी. इस एप के जरिए खेती-किसानी संबंधित सभी चीजें देख सकते हैं.

जिलाधिकारी आंजनेय कुमार सिंह ने बताया कि हमने किसानों के लिए एक विशेष समर्पित एप लॉन्च किया है. उसके पीछे उद्देश्य है कि किसानों की जितनी भी सुविधाएं हैं या जरूरते हैं उनको हम एक जगह मोबाइल पर दे सकें. आजकल गन्ने की पर्ची से लेकर हर चीज मोबाइल पर आ रही है और किसान देख रहा है. इस एप को एनआईसी ने डेवलप किया है.

इस एप के जरिए किसान को खाद कहां मिलेगी, बीज कहां मिलेगा, कौन-कौन से खेती के उपकरण कहां मिलेंगे सारी जानकारी उपलब्ध होगी. इस एप के माध्यम से आगे सामान खरीदने और दाम पूछने की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details