लखनऊः बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने ज़िला स्तरीय व्यापारियों की बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त व्यापार मंडलों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर चर्चा की. साथ ही उनके निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही डीएम ने जीएम स्मार्ट सिटी व लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया.
डीएम ने व्यापारियों की समस्याओं व अतिक्रमण सम्बंधित समस्या के निस्तारण के लिए एक कमेटी का गठन किया. कमेटी में डीसीपी ट्रैफिक, सचिव एलडीए व अपर जिलाधिकारी प्रशासन को नामित किया गया. साथ ही निर्देश दिए कि कमेटी में एक-एक व्यापार मंडलों के सदस्य भी शामिल किए जाएं.
गठित की गई कमेटी बाज़ारों आदि में अतिक्रमण व अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी करेगी और आवश्यकता पड़ने पर कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करेगी.
व्यापारियों ने बताया कि शिवजी रोड पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कार्य चल रहा है, जिसके चलते खोदे गए गढ्ढो में पानी भरा रहता है. वहां मच्छर पैदा हो गए हैं. वहां दुर्घटना की संभावना बनी रहती है. इस पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. इस पर डीएम ने जीएम स्मार्ट सिटी व लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए.
बैठक में व्यापारियों ने समस्त शहरी बाजारों में अतिक्रमण से सम्बंधित मुद्दों को उठाया. डीएम ने निर्देश दिया कि नगर निगम व एलडीए अपने अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित कराएं. साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए. यह भी निर्देश दिया कि यदि रेहड़ी व पट्टी दुकानदारों के द्वारा रोड पर अतिक्रमण किया जाता है तो उनको नगर निगम वेंडिग ज़ोन में विस्थापित कराया जाए.
नक्खास व्यापार मंडल ने डीएम को बताया कि अकबरी गेट फ्लाइओवर के नीचे लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है. इस पर डीएम ने लाइट लगवाने के निर्देश दिए.
नगर निगम व एलडीए को पार्किंग की व्यवस्था व ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था को दिखाए जाने को कहा गया.