लखनऊ: राजधानी के मोहनलालगंज में स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास में बाहर से आए लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है. यहां पर 134 लोगों को क्वॉरंटाइन किया गया है. शनिवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इन लोगों से मिलकर उनका हालचाल लिया. इस दौरान सेंटर पर काम कर रहे लोगों का तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया.
कोविड-19 से बचाव हेतु किया जागरूक
कोरोना से बचाव के लिए शहर भर में क्वॉरंटाइन बनाए गए हैं. संक्रमण से प्रभावित लोगों को यहां पर आकर उनका उपचार किया जा रहा है और संक्रमण से बचाव की जानकारियां भी उन्हें दी जा रही हैं ऐसे में कोविड-19 सेंटर पर संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे लोगों का तालियां बजाकर उनका मनोबल बढ़ाया गया.
लखनऊ में जिलाधिकारी ने क्वॉरंटाइन किए गए प्रवासियों से जाना हाल-चाल - covid 19
राजधानी के मोहनलालगंज में बने क्वॉरंटाइन सेंटर पर शनिवार को जिलाधिकारी पहुंचे. उन्होंने वहां पर काम कर रहे लोगों का ताली बजाकर मनोबल बढ़ाया.
जिलाधिकारी पहुंचे राधा स्वामी सत्संग व्यास.
अभिषेक प्रकाश ने चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ का तालियां बजाकर उनको सम्मानित किया. इस दौरान नोडल अधिकारी जयशंकर दुबे, उपजिला अधिकारी पल्लवी मिश्रा, सत्संग व्यास के प्रबंधक जितेंद्र खन्ना भी मौजूद रहे.