उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम ने इंस्टीट्यूट के लिए प्रस्तावित 50 एकड़ जमीन का किया निरीक्षण - लखनऊ जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

यूपी के लखनऊ में मंगलवार को जिलाधिकारी ने इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी अन्स्पेशियस डिसीस की प्रस्तावित भूमि के संबंध में भूमि का निरीक्षण किया. निर्माण के लिए प्रस्तावित जमीन लगभग 50 एकड़ है.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश

By

Published : Jan 19, 2021, 10:41 PM IST

लखनऊः जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को इंस्टिट्यूट ऑफ वायरोलॉजी अन्स्पेशियस डिसीस की प्रस्तावित भूमि के संबंध में मलिहाबाद हरदोई रोड पर स्थित राजकीय भूमि संरक्षण फार्म रहमान खेड़ा की भूमि का निरीक्षण किया. इंस्टिट्यूट के निर्माण के लिए तीन गांवों हबीबपुर, दुगौली और सैलामऊ की भूमि को चिन्हित किया गया है. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
बता दें कि प्रस्तावित इंस्टिट्यूट के लिए कुल भूमि का क्षेत्रफल 50 एकड़ है. इंस्टिट्यूट का निर्माण दो भागों में कराया जाएगा. पहला मुख्य परिसर/प्रयोगशाला का होगा और दूसरा आवासीय परिसर होगा. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने भूमि का गहनता से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में जिलाधिकारी के साथ जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, उप जिलाधिकारी मलिहाबाद अजय राय व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details