लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में पूरे देश में हिंसा देखने को मिल रही है. वहीं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों के साथ राजधानी लखनऊ भी हिंसा का शिकार रही. नवाबों के शहर लखनऊ में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर मुस्लिम धर्मगुरुओं से अधिकारियों ने बैठक की. यह बैठक लखनऊ के डीएम के आवास पर हुई.
लखनऊ प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ की बैठक, शांति व्यवस्था पर की गयी चर्चा - लखनऊ समाचार
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हुई हिंसा को लेकर जिलाधिकारी और एसएसपी ने मुस्लिम धर्मगुरूओं से बैठक की. बैठक में शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर चर्चा की गई.
लखनऊ में दंगों को लेकर जिलाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरूओं के साथ की बैठक
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश और लखनऊ एसएसपी कला निधि नैथानी के साथ मुस्लिम धर्मगुरू, मौलाना खालिद रसीद के साथ बैठक में मौजूद रहे. बैठक में शहर में शांति की व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर चर्चा हुई. साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जानकारी दी. बैठक में जिलाधिकारी ने मुस्लिम धर्मगुरूओं से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.