लखनऊ: जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बैठक बुलाई. बैठक में जिलाधिकारी ने शहर में साफ सफाई को लेकर तमाम दिशा-निर्देश दिए.
शौचालयों का निर्माण पूरा हुआ
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जितने भी शौचालयों का निर्माण होना था, उनका लक्ष्य पूरा कर लिया गया है. लेफ्ट ओवर बजट के अंतर्गत ब्लॉकों में शेष धनराशि से विकास के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए.
पानी की निकासी पर दिया जोर
समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी गांवों में पानी की निकासी को दूर करने के लिए भी आदेश दिए. उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में पानी की निकासी की समस्या न होने पाए, इसके लिए सोक पिट जल्द से जल्द बनाया जाए.