लखनऊ: जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रम में वितरित किया मास्क, सैनिटाइजर और मैंगो जूस
लखनऊ जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लॉकडाउन के दौरान वृद्धाश्रम में बुजुर्गों और जरूरतमंदों को आवश्यक सामान उपलब्ध कराया. जिलाधिकारी ने बुजुर्गों को मास्क और मैंगो जूस वितरित किया.
लखनऊः लॉकडाउन के दौरान जिला प्रशासन हर गरीब मजदूरों, बुजुर्गों और जरूरतमंदों को आवश्यक सामान उपलब्ध करा रहा है. किसी भी व्यक्ति को कोई दिक्कत न हो इसके लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश समय-समय पर क्षेत्रों का दौरा करके स्थिति का जायजा ले रहे हैं.
जिलाधिकारी ने वृद्ध आश्रम का किया दौरा
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लॉकडाउन के दौरान बुजुर्गों का भी हालचाल लिया. शुक्रवार को डीएम ने सरोजनी नगर स्थित वृद्धाश्रम का दौरा किया और वहां रह रहे बुजुर्गों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया. इसके साथ ही डीएम ने बुजुर्गों को राशन और मैंगो जूस बांटा. इस आश्रम में 200 से ज्यादा बुजुर्ग लोग रहते हैं. डीएम के हाथों मदद पाकर सभी बुजुर्ग खुश हो गए.
अधिकारियों से ली जानकारी
इस दौरान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने वहां मौजूद अधिकारियों से आश्रम के बारे में जानकारी ली. इसके साथ-साथ उन्होंने साफ सफाई और किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके दिशा-निर्देश भी दिए. जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि यहां पर किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो. इस मौके पर एसडीएम सरोजनी नगर प्रफुल्ल त्रिपाठी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमरयति, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुशील चंद्र त्रिवेदी भी मौजूद रहे.
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने वृद्धजन आश्रम में सभी बुजुर्गों को संकट के समय बचाव और साफ रखने के लिए जागरूक किया.