उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डीएम ने 4 थाना क्षेत्रों को घोषित किया कंटेनमेंट जोन - पुलिस थाना क्षेत्र बने कंटेन्मेंट जोन

यूपी की राजधानी लखनऊ में 4 थाना क्षेत्रों को नए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. जिला जिलाधिकारी ने यह फैसला बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लिया है. बता दें कि गुरुवार को एक ही दिन में 308 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं.

बैठक करते जिलाधिकारी
बैठक करते जिलाधिकारी

By

Published : Jul 17, 2020, 2:17 PM IST

लखनऊ:राजधानी में गुरुवार को एक ही दिन में 308 कोरोना के मामले सामने आए हैं. इन मामलों के सामने आने से शासन और प्रशासन दोनों के हाथ पैर फूल गए हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए जिला प्रशासन नए प्लान तैयार कर रहा है.

4 थाना क्षेत्रों को बनाया गया कंटेनमेंट जोन

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बढ़ते मामलों को देखते हुए कड़े कदम उठाने का फैसला किया है. डीएम ने राजधानी के चार थाना क्षेत्रों गाजीपुर, इंदिरा नगर, आशियाना और सरोजनी नगर को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है. यहां सोमवार से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.

चार थाना क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन घोषित.

सभी गतिविधियों पर रहेगी रोक

डीएम ने कहा कि इन थाना क्षेत्रों में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर किसी तरह की गतिविधि की परमिशन नहीं होगी. सभी दुकानें, बाजार, कार्यालय और बैंक अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

लगातार की जा रही समीक्षा

जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है. डीएम ने बताया कि लगातार समीक्षा भी की जा रही है. चार थाना क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है. जहां पर प्रोटोकॉल का पालन कराया जाएगा.

नामित अधिकारी रोज करेंगे निरीक्षण

बता दें, इससे पहले जिलाधिकारी ने कहा था कि बिना लक्षण वाले मरीजों के इलाज और निगरानी को चुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नामित अधिकारी हर दिन कोविड-19 अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे और रिपोर्ट बनाएंगे. वे रोजाना हर अस्पताल में सुबह-शाम 10-10 मरीजों से फोन कर फीडबैक भी लेंगे.

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कहा कि कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बहुत अहम है. सर्विलांस के लिए प्रदेश में 1 लाख टीमें गठित की जाएं और प्रत्येक जिले की टीम की निगरानी जिलाधिकारी के नेतृत्व में की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details