उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डीएम के आदेश को भी नहीं मान रहे प्राइवेट स्कूल, ठंड में स्कूल जाने को मजबूर हुए मासूम - डीएम के आदेश को भी नहीं मान रहें प्राइवेट स्कूल

राजधानी लखनऊ में बढ़ते ठंड के कारण जिलाधिकारी ने कक्षा 8वीं तक के बच्चों के स्कूल का समय बदलने का निर्देश जारी किया है. इसके बावजूद जिले की कई स्कूल जिलाधिाकारी के आदेशों का उल्लघंन करते हुए अपनी मनमानी कर रहे हैं.

etv bharat
ठंड में स्कूल जाने को मजबूर हुए मासूम

By

Published : Dec 19, 2019, 4:18 AM IST

लखनऊ:राजधानी के कई प्राइवेट स्कूल जिलाधिकारी के आदेश का भी पालन नहीं कर रहे हैं. भीषण शीतलहर को देखते हुए डीएम ने प्राइमरी स्कूल में कक्षा 8वीं तक के समय में बदलाव किया है. यह समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित करने का निर्देश दिया गया है.

ठंड में स्कूल जाने को मजबूर हुए मासूम.
  • आदर्श भारतीय विद्यालय, रेड हिल कॉन्वेंट ,सेंटेंस डे इंटर कॉलेज जैसे कई विद्यालय डीएम के आदेशों को नहीं मान रहे हैं.
  • शीतलहर चलने के बावजूद भी छोटे बच्चे सुबह विद्यालय आने को मजबूर हैं.
  • इस संबंध में उप जिलाधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सीएमएस स्कूल से अधिकारियों ने स्पष्टीकरण मांगा था.
  • उन्होंने बताया कि समय से मैसेज अभिभावकों के पास सर्कुलर न होने की वजह से ऐसी दिक्कतें आई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details