लखनऊ : पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में खनन माफिया के नाक में दम करने वाली चर्चा में आईं आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को बांदा में जिला अधिकारी का पदभार दिया गया है. बांदा खनन को लेकर कुख्यात है. ऐसे में दुर्गा शक्ति नागपाल का बांदा में डीएम बनना सरकार का एक सख्त फैसला माना जा रहा है. दुर्गा शक्ति नागपाल के अलावा चार और आईएएस अधिकारियों को शासन ने शनिवार को इधर से उधर किया है. माना जा रहा है कि निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले सरकार लगातार आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर करेगी. आचार संहिता लागू होने के बाद ट्रांसफर करने के लिए चुनाव आयोग की अनुमति लेनी पड़ती है.
यूपी में 5 आईएएस अफसरों के तबादले हुए हैं. दिव्य प्रकाश गिरी स्टाफ अफसर मुख्य सचिव बनाए गए हैं. संयुक्ता समद्दर आयुक्त राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र बनाई गईं हैं. कृष्ण कुमार का तबादला सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद के पद पर किया गया. विशेष सचिव सांस्कृतिक विभाग आनंद कुमार को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद बनाया गया है, जबकि दुर्गा शक्ति नागपाल को जिलाधिकारी बांदा नियुक्त किया गया है. दुर्गा शक्ति नागपाल अभी तक विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा थीं.