लखनऊः सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली का जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान दो डॉक्टरों द्वारा चार्ज न लेने की जानकारी मिली. जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल दोनों डॉक्टरों को ज्वाइन करने का आदेश दिया. अस्पताल प्रशासन को कोरोना वायरस के मद्देनजर मास्क व सैनिटाइजर का पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश भी दिए.
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या में स्थिरता आई है. वर्तमान में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 200 से 300 के बीच रह गई है. जिसे देखते हुए सीएम से लेकर मंत्री व आलाधिकारी अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस कड़ी में गुरुवार को जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश दोपहर करीब 12 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे.