लखनऊ:लोकसभा चुनाव के बाद सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलों के डीएम और एसएसपी के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी ने सख्त लहजे में कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए निर्देशित किया गया. डीएम और एसएसपी को निर्देशित किया गया कि वह जनसुनवाई पर खास ध्यान दें. थानें और तहसील की कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए काम करें जिससे प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर हो सके. बैठक के बाद से काननू व्यवस्था को लेकर शासन लगातार सख्त है.
हरकत में आए लखनऊ डीएम और एसएसपी, कर रहे निरीक्षण
उत्तर प्रदेश की राजधानी में अपराध की घटनाओं को रोकने और कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सीएम योगी ने डीएम और एसएसपी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को बेहतर करने लिए निर्देशित किया.
लखनऊ में डीएम और एसएसपी ने किया औचक निरीक्षण
शासन के निर्देशों का असर शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में देखने को मिला. जहां लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा सरोजनीनगर तहसील का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. वहीं दूसरी ओर लखनऊ एसएसपी कलानिधि नैथानी भी औचक निरीक्षण करने कैसरबाग थाने पहुंचे. औचक निरीक्षण करने सरोजनीनगर तहसील पहुंचे लखनऊ डीएम कौशल राज शर्मा ने आइजीआरएस के निस्तारण को लेकर नाराजगी जताई है.
लोकसभा चुनाव के बाद से सख्त शासन-
- लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में कई आपराधिक घटनाएं सामने आ रही थी.
- इससे सीएम योगी ने पुलिस विभाग के शीर्ष पदों पर तैनात अधिकारियों में बड़ा फेरबदल किया था.
- योगी आदित्यनाथ ने कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए राजधानी स्थित लोक भवन में सभी जिलों के डीएम और एसएसपी के साथ बैठक की.
- इस दौरान सभी जिलों के डीएम और एसएसपी को निर्देशित किया कि वह अपने कार्यालय पर प्रतिदिन जनसुनवाई करेंगे.
- कानून व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए निरीक्षण कर समस्या की तलाश करेंगे.
- वहीं सूत्रों के अनुसार सुस्ती दिखाने वाले डीएम और एसएसपी की एक सूची शासन स्तर पर तैयार की जा रही है.
- इस सूची में प्रदेश के 10 डीएम और 6 एसपी का नाम शामिल किया गया है.