लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत साफ-सफाई को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश व पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने सोमवार को जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया.
लखनऊ: जिलाधिकारी और पुलिस कमिश्नर ने जिला कारागार का किया औचक निरीक्षण - जिलाधिकारी ने जेल का किया निरीक्षण
राजधानी लखनऊ में डीएम और पुलिस कमिश्नर ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम ने साफ सफाई, सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का भौतिक सत्यापन किया.
जिला जेल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने साफ-सफाई, सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजेशन की व्यवस्था का भौतिक सत्यापन किया. डीएम ने बैरक व परिसर में मानक के अनुरूप सफाई पाई. डीएम ने मौके पर भोजन बनाते समय साफ-सफाई और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन होता देखा. साथ ही कारागार के प्रत्येक एंट्री प्वाइंट पर सैनिटाइजर व हैंडवाश की व्यवस्था की गई थी. पूरे परिसर में सैनिटाइजर का छिड़काव किया गया था.
बैराकों में बंदियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए बिस्तर लगाए गए. जेल अधीक्षक ने बताया कि कारागार में बंदियों का लगताार स्वास्थ्य परीक्षण कराया जा रहा है. निरीक्षण में किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई.