लखनऊः राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार उफान पर है. हर दिन बढ़ते मामले चिंता की लकीरें खींच रहे हैं. शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जा चुका है. इसी सिलसिले में बुधवार देर शाम मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग बैठक की.
12 प्राइवेट अस्पतालों के अधिकारियों संग की बैठक
लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार देर शाम 12 प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्साधिकारियों संग बैठक की. जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं.
डीएम ने दिए निर्देश
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है. जिला प्रशासन ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रहा है जो अस्पताल लापरवाही बरत रहे हैं. अभिषेक प्रकाश ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी नॉन कोविड हॉस्पिटल्स को अपने यहां एक कोविड एंबुलेंस रिजर्व में रखनी आवश्यक है. अगर प्राइवेट अस्पताल ऐसा नहीं करेंगे तो वह किसी भी मरीज को भर्ती नहीं कर सकेंगे.