उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः डीएम और मंडलायुक्त ने प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्साधिकारियों के साथ की बैठक - लखनऊ ताजा खबर

यूपी की राजधानी लखनऊ में डीएम और मंडलायुक्त ने बुधवार देर शाम 12 प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्साधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान डीएम ने कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं. वहीं डीएम और मंडलायुक्त ने प्राइवेट अस्पतालों का दौरा किया और वहां पर हालात का जायजा भी लिया.

डीएम और मंडलायुक्त ने प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्साधिकारियों के साथ की बैठक
डीएम और मंडलायुक्त ने प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्साधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Aug 26, 2020, 10:13 PM IST

लखनऊः राजधानी में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार उफान पर है. हर दिन बढ़ते मामले चिंता की लकीरें खींच रहे हैं. शहर के प्राइवेट हॉस्पिटल्स को भी कोविड केयर सेंटर में तब्दील किया जा चुका है. इसी सिलसिले में बुधवार देर शाम मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने अधिकारियों संग बैठक की.

12 प्राइवेट अस्पतालों के अधिकारियों संग की बैठक
लखनऊ मंडल के मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बुधवार देर शाम 12 प्राइवेट अस्पतालों के चिकित्साधिकारियों संग बैठक की. जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पतालों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं.

डीएम ने दिए निर्देश
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि यह एक गंभीर विषय है. जिला प्रशासन ऐसे मामलों को गंभीरता से ले रहा है जो अस्पताल लापरवाही बरत रहे हैं. अभिषेक प्रकाश ने निर्देश देते हुए कहा कि सभी नॉन कोविड हॉस्पिटल्स को अपने यहां एक कोविड एंबुलेंस रिजर्व में रखनी आवश्यक है. अगर प्राइवेट अस्पताल ऐसा नहीं करेंगे तो वह किसी भी मरीज को भर्ती नहीं कर सकेंगे.

काफी मिल रही हैं शिकायतें
अभिषेक प्रकाश ने कहा कि कुछ दिनों से प्राइवेट हॉस्पिटल्स को लेकर तमाम शिकायतें मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि नॉन कोविड हॉस्पिटल से कोविड हॉस्पिटल में रिफरल के बाद मरीजों को एडमिशन कराने का प्रोसेस है, लेकिन इस प्रोसेस में काफी समय लग रहा है, जिससे मरीजों के इलाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. डीएम ने कहा कि ऐसी लापरवाही न की जाए और तत्काल इलाज उपलब्ध कराया जाए.

तुरंत दी जाए सूचना
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि यदि कोई भी रोगी पॉजिटिव आता है, तो उसे तत्काल इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से संपर्क करना होगा. उसे तुरंत कोविड-19 एंबुलेंस उपलब्ध करानी होगी. अगर इस कार्य में लापरवाही बरती गई, तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. मंडलायुक्त मुकेश मेश्राम और जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने प्राइवेट हॉस्पिटल्स का दौरा किया और वहां पर हालात का जायजा भी लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details