लखनऊ:जनपद में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने टीमों का गठन किया था. जो जनपद में मास्क पहनने, सेनेटाइजेशन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना सुनिश्चित कराने के लिए बनाया गया था.
कोरोना के बढ़ते मामले से डीएम सख्त, जारी किए 542 नोटिस - dm abhishek prakash
यूपी की राजधानी लखनऊ में बढ़ते कोरोना के मामले को देखते हुए डीएम अभिषेक प्रकाश ने कई टीमों का गठन किया है. जो लोगों को मास्क पहनने, सेनेटाइजेशन कराने और सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना सुनिश्चित करें.
कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन कराने वाली टीमों को उलंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई और तेज करने के निर्देश दिए गए. जिलाधिकारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जारी किए गए कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करना अत्यंत ही आवश्यक है. इसलिए सभी टीमों के द्वारा प्रोटोकॉल का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित कराया जाए. शनिवार को जनपद में कुल 542 नोटिस जारी किए गए व चेतावनी दी गई की यदि दुबारा अवहेलना की गई तो एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इन जगहों व प्रतिष्ठानों को जारी किए गए नोटिस
- अपर नगर मजिस्ट्रेट (1) के क्षेत्र में नरही बाजार, राजभवन कालोनी, व्रन्दावन कालोनी, आकाश इन्क्लेव हजरतगंज मेट्रो स्टेशन आदि क्षेत्र में 45 नोटिस जारी किए गए.
- अपर नगर मजिस्ट्रेट (2) के क्षेत्र में विशाल मेगामार्ट, वी0 मार्ट, राधेलाल स्वीट आदि क्षेत्र में 40 नोटिस जारी किए गए.
- अपर नगर मजिस्ट्रेट (3) के क्षेत्र में लगभग 61 स्थलों का दौरा किया गया और 44 नोटिस जारी किए गए.
- अपर नगर मजिस्ट्रेट (4) के क्षेत्र में भूतनाथ बाजार, शालीमार, बिगबज़ार, राजरतन आदि क्षेत्र में 47 नोटिस जारी किए गए.
- अपर नगर मजिस्ट्रेट (5) के क्षेत्र में कपूरथला बाजार, अलीगंज, डालीगंज बाजार आदि क्षेत्र में 17 नोटिस जारी किए गए.
- उप जिलाधिकारी बीकेटी के क्षेत्र जानकीपुरम, इटौंजा, महोना, बीकेटी मार्केट आदि क्षेत्र में 12 नोटिस जारी किए गए.
- उप जिलाधिकारी मलिहाबाद में लगभग 200 दुकानों का निरीक्षण करते हुए 200 नोटिस जारी किए गए.
- उप जिलाधिकारी सदर में चिनहट, गोमतीनगर, फन मॉल, एसआरएस मॉल, वेव मॉल, फीनिक्स मॉल आदि में कुल 30 नोटिस जारी किए गए.
- उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज के क्षेत्र में 100 दुकानों मॉल का निरीक्षण किया गया और 100 नोटिस जारी किए गए.
- उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर में बंथरा बाजार, कृष्णा नगर, बराबीरवा मचलिबाजार आदि में कुल 7 नोटिस जारी किए गए.
अब प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने पर होगी FIR
जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड संक्रमण को रोकने में लिए उक्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. यदि किसी भी प्रतिष्ठान या व्यक्ति द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जाता है तो उसके विरुद्ध एपेडेमिक एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही जिलाधिकारी ने निर्देश दिया है कि सभी शासकीय एंव निजी कार्यलयों इत्यादि पर कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य है. कोविड-19 हेल्प डेस्क में मुख्यतः थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सीमीटर, मास्क व सैनेटाइजर आदि रखना अनिवार्य है. अन्यथा ऐपेडैमिक एक्ट के तहत FIR दर्ज करते हुए कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ं-शक में पति बना हैवान, तार से सिला पत्नी का गुप्तांग