लखनऊ: रक्षा मंत्री और लखनऊ से बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्र में विकास कार्य जमीन पर उतरते दिखाई दे रहे हैं. पूरे शहर में फ्लाईओवर का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके. इसी सिलसिले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने शनिवार को विकास कार्यों का जायजा लिया.
लखनऊवासियों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पूरे शहर में फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है. पहला फ्लाईओवर हुसैनगंज से डीएवी कॉलेज और दूसरा फ्लाईओवर पुराने लखनऊ के चौक से मीना बेकरी के बीच कराया जा रहा है. इन इलाकों में जाम और अतिक्रमण एक मुख्य समस्या है, जिससे निजात पाने के लिए पूरे शहर में फ्लाईओवर का जाल बिछाया जा रहा है.
जिलाधिकारी ने लिया कार्यों का जायजा
इन सब विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निरीक्षण किया. उन्होंने आला अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि किसी प्रकार की बाधा न आए और समय से पूर्व इन विकास कार्यों को पूरा कर लिया जाए.