लखनऊ : बढ़ते कोरोना वायरस के मद्देनजर लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने लखनऊ की आरडब्लूए और महासमिति के साथ एक वेबीनार का आयोजन किया. वेबीनार के दौरान बताया गया कि अपार्टमेंट्स में रहने वाले लखनऊवासी किन सावधानियों का विशेष रूप से ध्यान रखें. इसकी आवश्यकता इसलिए महसूस हुई है, क्योंकि सूबे की राजधानी में बड़ी संख्या में शहरवासी बहुमंजिला इमारतों में रहते हैं. इसकी वजह से यह जरूरी हो जाता है कि अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों को इस बात की विशेष रूप से जानकारी होनी चाहिए कि अगर कोरोना से बचना है या बचाव करना है तो फिर किन प्रोटोकॉल्स का पालन किया जाना जरूरी है.
सभी आरडब्ल्यूए को प्रोटोकॉल का पालन करना होगा
जिलाधिकारी ने कहा कि आरडब्ल्यूए एक संवैधानिक संस्था है. बहुमंजिला इमारतों में बड़ी संख्या में लोग रहते हैं और लगातार शिकायतें आ रही हैं कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा है. अभिषेक प्रकाश ने कहा कि आरडब्ल्यूए के संबंध में विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी, जिसका पालन कराना सभी आरडब्लूए का कर्तव्य होगा.