उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: डीएम अभिषेक प्रकाश ने गूगल मीट के जरिए की समस्त कार्यों की समीक्षा

लखनऊ राजधानी के डीएम समेत पूरा जिला प्रशासन लॉकडाउन से लेकर अनलॉक 1 में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहा है. इसी सिलसिले में मंगलवार को डीएम ने जनपद के समस्त अधिकारियों संग गूगल मीट के जरिए कार्यों की समीक्षा की. इसके साथ ही अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए.

dm abhishek prakash held meeting with officials in lucknow
डीएम अभिषेक प्रकाश ने कार्यों की समीक्षा की

By

Published : Jun 9, 2020, 7:37 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में डीएम अभिषेक प्रकाश ने अधिकारियों संग गूगल मीट के जरिए सभी कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारों की गाइडलाइंस का पूरा पालन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी नियमों का पालन कराने के लिए सारे अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं. इस बैठक के दौरान डीएम ने अधिकारियों के सुझाव भी सुनें.

गूगल मीट के जरिए की कार्यों की समीक्षा
मंगलवार को जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त अधिकारियों संग गूगल मीट के जरिए से कोरोना के राहत कार्यों से लेकर समस्त कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, नगर आयुक्त इंद्रमणि त्रिपाठी, सभी अपर जिलाधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी समेत खंड विकास अधिकारी शामिल रहे.

सभी को किया जाए जागरूक
डीएम अभिषेक प्रकाश ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि शहरवासियों को निजी स्वच्छता और मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में जागरूक किया जाए. उन्होंने कहा कि समस्त भूमि विवादों को जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए. इसके साथ ही संकट के समय दबंगों पर नकेल कसी जाए. राजस्व न्यायालय को लेकर उन्होंने कहा कि वह शीघ्र खुलने वाले हैं. ऐसे में सभी व्यवस्थाएं पहले ही पूरी कर ली जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details