उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में अवैध निर्माणों पर चला बुलडोजर, करोड़ों की जमीन कब्जा मुक्त

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर प्रदेशभर में भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. डीएम ने निर्देश दिये हैं कि जहां पर भी तालाब, जलाशय और झील पर कब्जा हैं उन्हे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए. जहां भी

etv bharat
तालाब, जलाशय और झील पर कब्जा हैं उन्हें अतिक्रमण मुक्त कराया जाए: जिलाधिकारी

By

Published : Apr 4, 2022, 10:50 PM IST

लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर प्रदेशभर में भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. राजधानी में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश (District Magistrate Abhishek Prakash) के निर्देश पर सरकारी जमीनों से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान जारी है. डीएम ने निर्देश दिये हैं कि जहां पर भी तालाब, जलाशय और झील पर कब्जा हैं उन्हे अतिक्रमण मुक्त कराया जाए.

सोमवार को तहसील बीकेटी के ग्राम पैकरामऊ, तहसील सदर के ग्राम जुग्गौर एवं तहसील मोहनलालगंज के ग्राम पतौना व भौवरी की सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का अभियान चला. यहां पर जिन जमीनों को कब्जा मुक्त कराया गया, वे जमीनें अभिलेखों में नवीन परती, बंजर व चारागाह की श्रेणी में अंकित हैं.

इसे भी पढ़ेंःनगर निगम ने भू माफियाओं के चंगुल से करोड़ों की जमीन कराई मुक्त

डीएम ने बताया कि अभियान के तहत तहसील बीकेटी के ग्राम पैकरामऊ में सार्वजनिक भूमि जिसका रकबा 0.660 हेक्टेयर है पर प्लाटिंग व रास्ता बना कर अवैध कब्जा किया गया था, जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 72 लाख रुपये हैं. इसी तरह से तहसील सदर के ग्राम जुग्गौर में गाटा संख्या 1648 रकबा 0.152 हेक्टेयर जिसका बाजार मूल्य लगभग 1 करोड़ 68 लाख 40 हजार रुपये हैं.

साथ ही तहसील मोहनलालगंज स्थित ग्राम पतौना व भौवरी में गाटा संख्या 1277, 639 रकबा 1.361 हेक्टेयर भूमि जिसका बाजार मूल्य लगभग 48 लाख 34 हजार 4 सौ रुपये को कब्जा मुक्त कराया गया. तहसील सरोजनीनगर स्थित ग्राम निजामपुर मझिगवां व सेंवई में 0.728 हेक्टेर भूमि कब्जा मुक्त करवायी गयी, जिसकी कीमत करीब 8 करोड़ है.

इस तरह से राजस्व टीम की ओर से 2.901 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर कब्जा मुक्त कराई गयी. कुल 12 करोड़ 88 लाख 74 हजार 4 सौ रुपये कीमत की जमीनें कब्जा मुक्त कराई गई. अभियान के दौरान उप जिलाधिकारी बीकेटी, उप जिलाधिकारी सदर, उप जिलाधिकारी मोहनलालगंज व राजस्व विभाग टीम शामिल रही.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details