उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नामांकन स्थल का DM ने किया निरीक्षण, कोविड प्रोटोकॉल को लेकर दिखे सख्त

राजधानी लखनऊ में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में होने वाले मतदान के लिए बुधवार से नामांकन की प्रक्रिया जारी है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नामांकन स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों से कोविड प्रोटोकॉल का ढंग से पालन कराने को कहा है.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 8, 2021, 2:29 PM IST

लखनऊ:राजधानी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान दूसरे चरण में होने हैं. बुधवार से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन प्रक्रिया के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन न होने पर जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नामांकन स्थल का निरीक्षण किया.

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने नामांकन स्थल का किया निरीक्षण

इसे भी पढे़ं-लखनऊ सहित 20 जिलों में दूसरे चरण के नामांकन शुरू

कोविड प्रोटोकॉल को लेकर जिलाधिकारी हुए सख्त
जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पंचायत चुनाव के नामांकन स्थल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड संक्रमण के दृष्टिगत सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए जमीन पर गोले की मार्किंग करें, ताकि एक स्थान पर ज्यादा भीड़ न इकट्ठा हो. जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल और बेरिकेडिंग कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details