लखनऊ: राजधानी लखनऊ को स्मार्ट सिटी की लिस्ट में शामिल किया जा चुका है. इसी सिलसिले में शहर में स्मार्ट सिटी का ऑफिस भी बनाया गया है, जहां से पूरे शहर पर निगाह रखी जा रही है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इन्हीं सब को ध्यान रखते हुए स्मार्ट सिटी ऑफिस का दौरा किया और शहर की गतिविधियों पर नजर डाली.
ये भी पढ़ें-कौशांबीः बोर्ड एग्जाम में बाहर लिखी जा रही कॉपियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पकड़ा, दर्ज कराई प्राथमिकी
जिलाधिकारी ने दिया बयान
डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि इस स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत शहर को 18 सर्विसेज ऑनलाइन दी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि इसके लिए जो भी काम बचे हैं, उनको समय रहते पूरा कर लिया जाएगा.
पब्लिक कनेक्टिविटी जरूरी
जिलाधिकारी ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है. इसी के लिए लालबाग में कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. बहुत जल्द यह मीडिया सेंटर भी बनाया जाएगा. इस सेंटर के बनने से शहरवासियों को सभी जरूरी सूचनाएं और जानकारियां आसानी से मिलेंगी.