उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः वापस लौटे श्रमिकों से उद्योगों को मिलेगी रफ्तार, डीएम ने दिए दिशा-निर्देश - उद्यमी संगठनों और औद्योगिक इकाइयों की बैठक खबर

राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने उद्यमी संगठनों और औद्योगिक इकाइयों के साथ बैठक की है. जहां उन्होंने लॉकडाउन के दौरान वापस आए श्रमिकों की स्किल मैपिंग का आंकलन करने की कवायद को शुरू करने को कहा है. साथ ही डीएम ने निर्देश दिया है कि जो श्रमिक किसी काम में कुशल नहीं हैं उनकी भी लिस्ट अलग से तैयार की जाए.

dm meeting in lucknow news
lucknow migrant workers news

By

Published : May 29, 2020, 11:42 AM IST

लखनऊःलॉकडाउन के चलते दूसरे राज्यों से वापस लौटे श्रमिकों को उद्योग अब रफ्तार देने में जुट गए हैं. अभी तक 5 हजार से अधिक श्रमिकों के वापस लौटने की खबर है. इसी सिलसिले में जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने उद्यमी संगठनों और औद्योगिक इकाइयों के साथ बैठक की है.

जिलाधिकारी ले रहे संज्ञान
दूसरे राज्यों से वापस लौटे श्रमिकों की स्किल मैपिंग का आकलन करने की कवायद शुरू हो गई है. उद्योगों को गति देने और जो कामगार हैं. उनकी विधाओं के मुताबिक रोजगार देने की पहल जिला प्रशासन कर रहा है. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश लगातार ऐसे मामलों को संज्ञान में ले रहे हैं.

जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
उद्यमी संगठनों और औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए डीएम ने मानव संसाधन का खाका तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा जो भी कामगार बाहर से लौटे हैं उनका ब्यौरा जुटा लिया गया है. वहीं इसके साथ उन्होंने कहा कि जो किसी श्रमिक किसी काम में कुशल नहीं हैं उनकी भी लिस्ट अलग से तैयार की गई है.

आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराए जाएंगे कामगार
अभिषेक प्रकाश ने कहा कि उद्यमियों को आवश्यकतानुसार कामगारों की उपलब्धता कराई जाएगी. इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि सभी उद्यमी कार्यस्थल पर लॉकडाउन की गाइडलाइंस का पालन करेंगे. इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष बंसल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमरपाल सिंह, उपायुक्त उद्योग मनोज कुमार चौरसिया भी उपस्थित रहें. इसी के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट न चलने की वजह से शहर के उद्यमियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में जिलाधिकारी ने इनकी परेशानियों को देखते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details