लखनऊ: राजधानी में शनिवार को जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित विशेष अभियान के संबंध में बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के संबंध में विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए. यह अभियान 27 फरवरी से 8 मार्च तक चलाया जाएंगे. इसके लिए कई विभागों को महिला एवं बालिका सुरक्षा स्वावलंबन और सम्मान से संबंधित विषयों पर विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों को सम्मिलित करते हुए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए. साथ ही जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देशित किया कि कार्य योजना के अनुरूप प्रतिदिन ग्राम स्तर, ब्लॉक स्तर, तहसील स्तर और जनपद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कराए जाएं.
फोटो का वीडियो के साथ देना होगा कार्यक्रम का विवरण
जिला अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिया कि आयोजित कराए गए कार्यक्रमों का विवरण, फोटो और वीडियो के साथ सूचना विभाग को उपलब्ध कराया जाएं. इस दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि इस अभियान से जुड़े सभी विभाग प्रतिदिन कार्यक्रम का विवरण जिला अधिकारी कार्यालय को भी उपलब्ध कराएंगे. साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में विशेष योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित कराने के कार्यक्रम भी कराए जाने के निर्देश डीएम ने दिए. बैठक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को विशेष कार्यक्रम ग्राम, ब्लाक, तहसील व जनपद स्तर पर आयोजित कराने के भी निर्देश दिए गए.
मिशन शक्ति के अंतर्गत विशेष अभियान शुरू, महिलाओं को किया जाएगा सम्मानित - विशेष अभियान चलाने के निर्देश
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मिशन शक्ति के अंतर्गत विशेष अभियान शुरू करने को लेकर डीएम अभिषेक प्रकाश ने बैठक की. बैठक में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को विशेष कार्यक्रम ग्राम, ब्लाक, तहसील व जनपद स्तर पर आयोजित कराने के निर्देश दिए गए.
इस बैठक में डीसीएनआरएलएम, डीडी एग्रीकल्चर, डीएओ लखनऊ, एआरसीएस लखनऊ, डीसीआई, डीआईइपीसी लखनऊ, जिला कोऑर्डिनेटर, डिप्टी रजिस्ट्रार, डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, पुलिस विभाग, डीसी(जी), बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीओ (पीएम), डिप्टी सीवीओ, लखनऊ, एएलसी, उच्च शिक्षा अधिकारी, प्रिंसिपल, डीडीयू राजाजीपुरम, एआरटीओ प्रवर्तन, डीएमडब्ल्यूओ, जिला प्रोबेशन अधिकारी, संयुक्त निदेशक अभियोजन, डीआईओएस, सूचना विभाग, जिला समाज कल्याण अधिकारी, महिला कल्याण विभाग, असिस्टेंट डायरेक्टर, संस्कृति मौजूद रहे.