उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरडब्ल्यूए की समस्याओं को किया जाएगा निस्तारित: डीएम अभिषेक प्रकाश - dm abhishek prakash held meeting

लखनऊ के सभी आरडब्लूए की समस्याओं के समाधान के लिए दो तरह की योजनाएं तैयार की जाएंगी. पहला नीतिगत मामला जिसमें रेरा कोर्ट आज के सभी मुद्दे शामिल होंगे. दूसरा उन सभी मुद्दों को रखा जाएगा जो ठेकेदार से कराए जाने हैं. यह बात जिलाधिकारी लखनऊ एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कही.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने की बैठक
डीएम अभिषेक प्रकाश ने की बैठक

By

Published : Feb 19, 2021, 4:16 AM IST

लखनऊ : लखनऊ के सभी आरडब्लूए की समस्याओं के समाधान के लिए दो तरह की योजनाएं तैयार की जाएंगी. पहला नीतिगत मामला जिसमें रेरा कोर्ट आज के सभी मुद्दे शामिल होंगे. दूसरा उन सभी मुद्दों को रखा जाएगा जो ठेकेदार से कराए जाने हैं. यह बात जिलाधिकारी लखनऊ एवं लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभिषेक प्रकाश ने कही.

लखनऊ जनकल्याण महासमिति और एलडीए के बीच हुई बातचीत

गुरुवार को लखनऊ जनकल्याण महासमिति और लखनऊ विकास प्राधिकरण की बैठक में 2 दर्जन से अधिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई. जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को उपाध्यक्ष एलडीए की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद महासमिति की यह पहली बैठक थी. बैठक में कानपुर रोड, मानसरोवर योजना, जानकीपुरम विस्तार, गोमती नगर विस्तार, सुशांत गोल्फ सिटी, राजाजीपुरम, सीतापुर रोड सहित कई अन्य क्षेत्रों से महासमिति के प्रतिनिधि मौजूद थे.

डीएम अभिषेक प्रकाश ने की बैठक

समस्याओं की दी गई जानकारी

लखनऊ जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे ने बताया कि बैठक में कार्पस फंड, पीएनजी के नाम पर हुए भ्रष्टाचार, सीएफ जमीन पर प्लाटिंग के साथ-साथ, अपार्टमेन्ट में फायर फाइटिंग व्यवस्था, वाटर हार्वेस्टिंग व्यवस्था, बुकलेट के वॉयदे क्लब, स्विमिंग पूल आदि के वॉयदे के साथ-साथ अंसल प्रोजेक्ट को लखनऊ विकास प्राधिकरण से विकसित कराने, अंसल एपीआई में पीएनजी व इंटरनेट सेवाओं की व्यवस्था का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया.

गोमतीनगर विस्तार की समस्याओं को भी उठाया

उमाशंकर दुबे ने बताया कि बैठक में बदहाल गोमती नगर विस्तार की सड़क, सुलभ आवास की समस्या, सहज आवास एवं अपना आवास की बदहाली के साथ-साथ अपार्टमेंटों में सीसीटीवी, इंटरकॉम, इंटरनेट एवं केवल टीवी आदि के नाम पर दुरुपयोग एवं आरडब्ल्यूए द्वारा अपार्टमेन्ट का मेंटिनेंस करने के बावजूद नए आवंटियों से एलडीए मेंटिनेंस शुल्क ले तो रहा है लेकिन आरडब्ल्यूए को नहीं दिया जा रहा. बैठक में गोमती नगर विस्तार सेक्टर-6 की बदहाली, सुशांत गोल्फ सिटी की समस्याओं के साथ-साथ कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर महासमिति की टीम ने अपने सुझाव और विचार प्रस्तुत किए. महासमिति की टीम ने पूर्व में हुए भ्रष्टाचार पर भी विस्तार से प्रकाश डाला, जिस मामले में लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details