लखनऊ: कोरोना संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने रविवार को शिविर कार्यालय में बैठक की. इस दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान अधिकारियों से कहा गया कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन कराया जाए. होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित कराई जाए. इसके अलावा साथ ही जिन घरों में कोरोना के मरीज हैं, ऐसे घरों को कन्टेनमेंट जोन में करने के साथ लोगों को घर के बाहर घूमने-फिरने से रोक लगाई जाए.
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मेडिसिन किट पहुंचाई जाए. मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि एक लाख मेडिसिन किट उपलब्ध कराया जाए. जिससे सभी मरीजों को तत्काल मेडिसिन किट मिल सके. जिलाधिकारी ने नगर निगम को निर्देश दिए कि पॉजिटिव मरीजों के घर और कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग व सेनेटाइज कराया जाए. साथ ही आइसोलेट मरीजों के घरों में पोस्टर लगाने का काम किया जाए. ऐसे घरों के बाहर दो बार और घर के अंदर एक बार सेनेटाइजेशन किया जाए.
यह भी पढ़ें-यूपी में रविवार को मिले कोरोना के 7,695 नए मरीज, सीएम योगी ने कोविड नियंत्रण के लिए की बैठक