लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बीते दिनों हत्या और शहर के कई इलाकों में लूटपाट की घटनाओं के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन भी सक्रिय हुआ है. डीएम अभिषेक प्रकाश ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की बैठक बुलाकर कानून व्यवस्था को चैकस बनाने के निर्देश दिए.
डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क और महिला शौचालयों की व्यवस्था को तत्काल रूप से सुनिश्चित कराया जाए. इसके अलावा कोर्ट के वारंटी, गैंगस्टर व अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि, अगर किसी की गतिविधियां संदिग्ध लगे तो तत्काल उस पर कार्रवाई की जाए. उन्होंने निर्देश दिया कि गो तस्करी व गो-हत्या में जो लोग संदिग्ध पाए जाते है या शामिल हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके अलावा पाक्सो समेत अन्य गंभीर अपराधों में शामिल लोगों के विरुद्ध भी कोई लापरवाही नहीं बरती जाए. ऐसे अपराधियों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि आगामी 25 दिसंबर, 26 जनवरी और पंचायत चुनाव के चलते शस्त्र का सत्यापन व संदिग्ध लोगों के शस्त्रों को जमा कराने को सुनिश्चित कराया जाए.
अवैध शराब एक बड़ी समस्या