लखनऊ: मलिहाबाद में सोमवार को कोरोना वायरस से बचाव के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने एसडीएम अजय कुमार राय और व्यापार मंण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अन्य राज्यों से आने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखा जाए. गांवों में निगरानी समिति लगातार सक्रिय रहकर संदिग्ध लोगों पर नजर बनाए रखे.
DM ने कोविड के रोकथाम के लिए अधिकारियों संग की बैठक, वैक्सीनेशन पर जोर - कोविड-19 वैक्सीन
राजधानी के मलिहाबाद में कोरोना वायरस से बचाव के लिए डीएम अभिषेक प्रकाश ने बैठक की. उन्होंने 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर खीरी में कोरोना वैक्सीनेशन को उमड़ा जनसैलाब
कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित करें अधिकारी
डीएम अभिषेक प्रकाश ने कहा अधिकारियों और निगरानी समिति के सदस्यों को निर्देशित किया कि वो 45 वर्ष से ऊपर के लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें. लोगों को जागरूक करें कि वैक्सीन लगवाने से कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग अस्पताल जाकर वैक्सीन लगवाएं. जनता से मास्क पहनने और कोविड-19 गाइडलाइन का पालन के लिए जागरूक करें.