सुलतानपुरः जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा के दौरान डीजे और लाउडस्पीकर के बजने पर रोक लगा दी है. यह रोक बोर्ड परीक्षा खत्म होने तक जारी रहेगी. उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी पुलिस को निगरानी के लिए लगाया गया है. जिले में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए फ्लाइंग स्क्वाड को भी अलर्ट किया गया है.
सुलतानपुर में नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर. सुलतानपुर जिले में इस बार 105 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें से 27 अतिसंवेदनशील और 24 संवेदनशील केंद्र हैं. इन पर नकल रोकने के लिए अतिरिक्त लोगों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं जिले भर से कुल 87000 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में भाग ले रहे हैं, जिसमें से 45000 छात्र हाईस्कूल के हैं. जिले में पहली पाली की परीक्षा विभिन्न कॉलेजों में शुरू हो चुकी है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसडीएम और सीओ लगातार गश्त कर रहे हैं.
हरदोई में लाउडस्पीकर के लिए जारी की गई एडवाइजरी
लाउडस्पीकर को लेकर जारी हुई एवाइजरी. हरदोईःहाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं के मद्देनजर प्रशासन और पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर एडवाइजरी जारी की है. इसके तहत रात्रि 10 बजे के बाद ध्वनि यंत्रों को नहीं बजाया जा सकेगा. इस बारे में सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि छात्रों को पढ़ाई करने में कोई असुविधा न हो इसलिए एडवाइजरी जारी की गई है. डायल 112 को भी निर्देश दिया गया है शिकायत मिलने पर टीमें मौके पर पहुंच जाएंगी और ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी. इस बार जिले भर में 96 हजार छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. यह भी पढ़ेंः-यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज, प्रदेश में 7784 केंद्रों पर 56 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा